प्रदेश राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में सत्ता के संरक्षण में अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसा लगता है कि बिहार में गुंडा राज चल रहा है। सरकार के संरक्षण में अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को बढ़ावा मिल रहा है। बिहार में आतंक का राज है और सत्ता संरक्षित अपराधी का अपराध सर चढ़ कर बोल रहा है कि चाहे जितना भी एफआईआर हो जाये हमारा कुछ नहीं बिगड़ सकता है और इसकी मुझे परवाह नहीं है। इसलिए लोग कहते हैं कि ‘‘सैंया भय कोतवाल तो अब डर काहे का’’। बिहार में कैसा शासन चल रहा है, यह पूरा बिहार देख रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि राजधानी पटना से सटे मोकामा में गोलीबारी की घटना हुई है। जेल और कोर्ट की हाजरी लगाने वाले लोग कैसी भाषा बोल रहे हैं और सत्ता को चुनौती दे रहे हैं। उनके वक्तव्य से समझा जा सकता है कि जो आरोपी है वह कह रहा है कि उनपर चाहे जितना मुकदमा हो जाये उसकी परवाह नहीं। उन्हें पता है कि मुख्यमंत्री का अब कुछ चलता नहीं है बल्कि दो दिल्ली वाले और दो पटना वाले के इशारे पर डीके बॉस काम कर रहे हैं और बिहार में शासन और प्रशासन को पंगु बना दिया गया है जिस कारण कोई दिन ऐसा नहीं है कि अपराध और अपराधिक घटनाएं न हो रही हो।
कहा कि जो 2005 के पहले की बात करते हैं उन्हें यह बताना चाहिए कि बेतिया, मोतिहारी, भोजपुर, मोकामा, बड़हिया में किसका आतंक है और ऐसे लोगों को सत्ता का संरक्षण मिल रहा है।
————-
तेजस्वी की माई-बहिन योजना से अब पीके भी घबराए, जानिए क्या कहा
बिहार में अपराधी पर कारवाई जाति देखकर की जा रही है जबकि अपराधी का कोई जाति नहीं होता है। पटना में खुलेआम गैंगवार और एके 47 चल रहा है लेकिन सरकार इस मामले पर कोई कारवाई नहीं कर रही है। इसके विपरित ए0 के0-47 चलाने वाले को ही सुरक्षा दी जा रही है। अपराधियों को जेल से बाहर लाने के लिए नियम बदले जाते हैं और इनकी खुशी का ख्याल रखने के लिए इनके परिवार को मंत्री स्तरीय क्वार्टर दिया जाता है। सरकार के द्वारा अपराध करने वालो को अगर संरक्षित और महिमामंडित किया जायेगा जो अपराध कैसे रूकेंगे? इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, श्री अरूण कुमार यादव, श्री प्रमोद कुमार सिन्हा एवं अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता श्री उपेन्द्र चन्द्रवंशी भी उपस्थित थे।