विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने खगड़िया में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद के दौरान एक और बड़ा एलान किया है। कहा कि अगले साल उनकी सरकार बनी, को 60 वर्ष से अधिक के हर व्यक्ति को हर महीने 1500 रुपए पेंशन देंगे। इससे पहले वे हर परिवार को 200 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा कर चुके हैं।

तेजस्वी यादव के ताबड़तोड़ एलान से अन्य दल सकते में हैं। भाजपा और जदयू की तरफ से अभी तक इस प्रकार की कोई घोषणा नहीं की गई है, जो बताता है कि उनमें तालमेल का अभाव है और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उनमें सुस्ती है। जन सुराज पार्टी के प्रशांत किशोर के बारे में भी कई लोग मान रहे थे कि वे दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरह बिहार में राजनीति करना चाहते हैं, लेकिन उनकी तरफ से भी जनता को राहत देने की कोई घोषणा नहीं की गई है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा के दौरान माना जा रहा है कि वे महिलाओं के लिए कोई खास योजना घोषित करेंगे, लेकिन उनकी यात्रा पर अभी भी संशय बना हुआ है।

तेजस्वी यादव ने बिजली के मुद्दे पर भाजपा-जदयू के बैकफुट पर ला दिया है। 200 यूनिट बिजली फ्री की घोषणा का जवाब वे नहीं दे पा रहे हैं। अगर वे 2025 चुनाव के बाद बिजली फ्री करने की घोषणा करते हैं, तो सवाल उठेगा कि वे सरकार में हैं, तो चुनाव बाद का इंतजार क्यों। फिर अन्य कई राज्यों में 200 यूनिट बिजली फ्री है, इसलिए इस योजना काल्पनिक योजना कह कर खारिज नहीं किया जा सकता।

————

5 में एक मांग आंदोलन से पहले पूरी, 4 मांगों पर मंत्री ने दिया आश्वासन : नजरे आलम

———–

अभी तो तेजस्वी यादव की बिहार यात्रा शुरू ही हुई है। अगले कुछ दिनों में वे और भी बड़ी घोषणा कर सकते हैं। नजर इस बात पर है कि तेजस्वी महिलाओं के लिए क्या घोषित करते हैं।

BPSC अभ्यर्थियों पर भयानक लाठीचार्ज, विरोध में उतरे तेजस्वी

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427