36 घंटे में सात मर्डर से बिहार में तेज हुई सियासत, विपक्ष ने सीएम नीतीश से मांगा इस्तीफा
दीपक कुमार ठाकुर
(बिहार ब्यूरो चीफ)
पटना:बीते 36 घंटे में बिहार में पटना में इंजीनियरिंग छात्र आलोक रंजन की हत्या समेत सात लोगों की हत्या हो चुकी है.
इसमें बेगूसराय के नावकोटी में महिला मुखिया हेमा मौर्य और बलिया थाना क्षेत्र में संजय महतो की हत्या कर दी गई. इसी तरह वैशाली के बेलसर ओपी के पटेढ़ा गांव में गुलशन सिंह एक बजरंग दल के कार्यकर्ता का मर्डर किया गया. वहीं गुरुवार देर रात मधेपुरा के कुमारखंड थाना क्षेत्र के सिंहपुर गढ़िया में गौरव कुमार और सीतामढ़ी के मेहसौल ओपी के अन्तर्गत आदर्श नगर में मोलू सिंह को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया गया. जाहिर है तमाम दावों के बाद भी अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में विपक्ष ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है.
बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कहते हैं कि सरकार गुड गवर्नेंस के नाम पर सिर्फ झूठे दावे करती है, लेकिन अपराध पर नकेल कसने में इनके हाथ पैर फूल जाते हैं. वहीं आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सरकार का इकबाल खत्म हो गया है. अब वो दिन दूर नहीं कि जब बिहार की जनता ब्याज के साथ बदला लेगी.
वहीं हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के दानिश रिजवान कहते हैं कि अब तो हद हो गई, मुख्यमंत्री महोदय अगर आपसे शासन नहीं संभल रहा है तो आप पद से इस्तीफा दे दीजिए. जबकि कांग्रेस नेता राजेश राठौर कहते हैं कि राज्य में अपराध का ग्राफ 160 प्रतिशत बढ़ चुका है. अपराधी जिसे चाह रहे हैं उसकी सरेराह हत्या कर दे रहे हैं. हमें ऐसी सरकार नहीं चाहिए जो राज्य में बढ़े अपराध को नियंत्रण करने में लगातार असफल साबित हो रही है.