सातवें एवं अंतिम चरण में आठ सीटों पर 19 मई को हो रहे लोकसभा चुनाव के लिए आज नाम वापस लिए जाने के बाद अब कुल 159 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए हैं।
राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने यहां बताया कि अंतिम चरण के चुनाव में आज उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के बाद अब मैदान में 159 प्रत्याशी रह गए हैं। पटना साहिब, पाटलिपुत्र और बक्सर संसदीय क्षेत्र से एक-एक उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया है। उन्होंने बताया कि नालंदा, आरा, सासाराम (सुरक्षित), काराकाट, जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र से किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया है।
श्री सिंह ने बताया कि सातवें चरण के चुनाव के लिए कुल 227 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये थे, जिनमें जांच के बाद 162 नामांकन पत्र सही पाए गए थे। नाम वापसी के बाद अब 159 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं।
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस चरण में लोकसभा के साथ ही डेहरी विधानसभा क्षेत्र के हो रहे उपचुनाव के लिए आज एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया है। इसके साथ ही इस उपचुनाव के लिए कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए हैं।
उल्लेखनीय है कि सातवें एवं अंतिम चरण में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, सासाराम (सुरक्षित), काराकाट, जहानाबाद और बक्सर लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है। बिहार में पहली बार सात चरण में मतदान कराये जा रहे हैं। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस चरण में लोकसभा के साथ ही डेहरी विधानसभा क्षेत्र के हो रहे उपचुनाव के लिए आज एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया है। इसके साथ ही इस उपचुनाव के लिए कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए हैं। सातवें एवं अंतिम चरण में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, सासाराम (सुरक्षित), काराकाट, जहानाबाद और बक्सर लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है। बिहार में पहली बार सात चरण में मतदान कराये जा रहे हैं।