शबे बारात व होली पर छौड़ादानों पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

होली एवं शब्बे -ए-बरात को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर छौड़ादानों पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है.

नोक मोहम्मद की रिपोर्ट

इस बार शबेबारात व होली एक ही दिन पड़ने के कारण भारत-नेपाल सीमा पर छौड़ादानों में पुलिस ने गश्ती बढ़ा दी है. दोनों समुदायों के बीच आपसी मेल-मिलाप कायम रहे इसके लिए पुलिस ने आम लोगों में आत्मविश्वास बढ़ाने का प्रयास भी किया है.

उधर नेपाल से सटे होने के कारण पुलिस के लिए बड़ी चुनौती शराब तस्तरी की भी है.

छौड़ादानो थाना क्षेत्र मे ए एस आइ मोहम्मद रशीद अहमद तथा महिला सिपाही के साथ छौड़ादानो नहर चौक पर अपने डिप्टी पर मुस्तैद रहे ।होली एवं शब्बे -ए-बरात पर्व मे किसी तरह का कोई शांति भंग न हो ।होली तथा शब्बे -ए-बरात त्योहार एक साथ अमन का पैगाम ले कर आया है ।इस पर्व मे ए एस आइ तथा महिला लाठी पाटी अपने डिप्टी के दौरान मुस्तैदी से डिप्टी कर रहे हैं।जिस से आम लोग सुरक्षित महसूस कर रहे है.

ए एस आइ मोहम्मद रशीद अहमद ने बताया कि कोई व्यक्ति हल्ला हुढ़डंग न कर सके इस लिये हम सब दल बल के साथ डिप्टी कर रहे हैं।लोगो के सुरक्षा के लिए छौड़ादानो थाना पुलिस मुस्तैद है।होली एवं शब्बे -ए-बरात मे रात्रि गश्ती मे ए एस आइ मोहम्मद रशीद अहमद शस्त्र बल मे एक महिला सिपाही तथा लाठी पाटी महिला सिपाही मे रिंकु कुमारी, रेखा कुमारी, सीखा कुमारी, तथा मोनी कुमारी छौड़ादानो नहर चौक पर अपने डिप्टी मे मौजूद थे.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464