शाह बोले मुस्लिम आरक्षण खत्म करेंगे, मंत्री जमा खान ने दिया जवाब

शाह बोले मुस्लिम आरक्षण खत्म करेंगे, मंत्री जमा खान ने दिया जवाब। गृहमंत्री ने कहा उनकी सरकार बनी तो तेलंगाना में मुस्लिमों का 4 फीसदी आरक्षण खत्म करेंगेे।

गृहमंत्री अमित शाह की तेलंगाना में सभा के दौरान एक ऐसी घोषणा की कि नया विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने प्रदेश के जनगांव में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनी, तो वहां मुस्लिमों के लिए जारी चार प्रतिशत आरक्षण को खत्म कर दिया जाएगा। उनकी इस घोषणा का जवाब बिहार के मंत्री जमा खान ने दिया है।

बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान सोमवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे। जब उनसे अमित शाह की इस घोषणा के संबंध में पूछा गया, तो मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि अमित शाह की घोषणा का कोई मतलब नहीं है। वे कुछ भी बोल देते हैं। सच्चाई यह है कि तेलंगाना में भाजपा सत्ता से बहुत दूर है। उसके सत्ता में आने का सवाल ही नहीं उठता। वे आज पटना स्थित जदयू के प्रदेश कार्यालय जन सुनवाई के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।

जदयू कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। जमा खां ने पूछा कि चुनावी भाषणों में इधर-उधर की बात करने की बजाय नरेंद्र मोदी को यह बताना चाहिए कि उन्होंने साढ़े नौ वर्षों के अपने कार्यकाल में देशहित में कौन से काम किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा चुनावी मंच का प्रयोग समाज को बांटने के लिए किया जा रहा है। जनता से जुड़े मुद्दों पर बात नहीं होती है।

गृह मंत्री अमित शाह द्वारा तेलंगाना में मुस्लिम आरक्षण को खत्म करने वाले बयान पर जमा खां ने कहा कि तेलंगाना में भाजपा की सरकार कभी नहीं बनेगी। अमित शाह गलतफहमी के शिकार हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। कानून व्यवस्था के मामलें बिहार की स्थिति पहले से बेहतर हुई है लेकिन कुछ लोग अभी भी है जो अशांति फैलाने की कोशिश में लगे रहते हैं। सरकार और प्रशासन वैसे लोगों के साथ सख्ती से निपटेगी।

हमारे लड़के वर्ड कप जीत जाते, पर पनौती ने हरवा दिया : राहुल

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464