IAS SHah Faisal resignsकश्मीर में कत्ले आम पर IAS Topper काे इस्तीफे से हड़कम्प, चिदम्बरम ने इसे बताया मोदी के खिलाफ महाभियोग

पूर्व आई एस अफसर और जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट के नेता शाह फैसल को दिल्ली से कश्मीर भेज दिया गया जहां इन्हें श्रींनगर मे गिरफ्तार कर लिया गया है।

IAS SHah Faisal resigns

अनुच्छेद 370 के खात्मे के बाद जम्मू कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को पबल ही नज़रबंद किया जा चुका है।

द हिन्दू अखबार ने फैसल को हिरासत में लिए जाने की सूचना उनके एक सहयोगी के हवाले से दी है।

जम्मू कश्मीर के तमाम बड्स नेताओं की गिरफ्तारी के बाद यह अंदेशा था कि फैसल को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।

द हिन्दू ने बताया है कि फैसल हारवर्ड जाने के लिए दिल्ली एअरपोर्ट गए थे
फैसल लावत कश्मीर मामले पर ट्वीट करके वहां के हालात पा टिप्पणी कर रहे थे।

By Editor