बेटे की मौत के बावजूद नाजिया ने हौसला नहीं हारा, कहा जारी रहेगा शाहीनबाग आंदोलन
********
चार महीने के मोहम्मद को लेकर उसकी मां नाजिया भी रोज सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने शाहीन बाग जाती थीं। लेकिन पिछले सप्ताह ठंड लगने से मोहम्मद की मौत हो गई।
दीपक कुमार ठाकुर
(बिहार ब्यूरो चीफ)
दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी के विरोध में महिलाएं एक महीने से ज्यादा समय से प्रदर्शन कर रही हैं। चार महीने के मोहम्मद को लेकर उसकी मां नाजिया भी रोज प्रदर्शन में जाती थीं।
प्रदर्शनकारी उसे अपनी गोद में लेकर खिलाते थे और अक्सर उसके गालों पर तिरंगे का चित्र बना दिया करते थे। लेकिन पिछले सप्ताह ठंड लगने से उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद नाजिया ने कहा कि शाहीन बाग में मेरा प्रदर्शन अब भी जारी रहेगा।
गौरतलब है कि नाजिया का जोश अब भी कम नहीं हुआ है. वह लगातार डेढ महीने से प्रदर्शन में शामिल होती रही हैं और अब भी वह आंदोलन में एक मजबूत सिपाही की तरह डटे रहने पर आमादा हैं.
दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी के विरोध में महिलाएं एक महीने से ज्यादा समय से प्रदर्शन कर रही हैं। चार महीने के मोहम्मद को लेकर उसकी मां नाजिया भी रोज प्रदर्शन में जाती थीं।
नाजिया ने कहा, “मेरे बेटे को ठंड लग गई थी। इसके अलावा उसे और किसी तरह की स्वास्थ्य समस्या नहीं थी। हम अभी भी अपने देश के लिए प्रदर्शन करने शाहीन बाग जाएंगे। उनका कहना है कि वह आंदोलन के लिए अपना संघर्ष जारी रखेंगी.
हमारे पास कोई दस्तावेज नहीं है। ऐसे में हम क्या करेंगे? हम नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मांग करते हैं कि वे सीएए और एनआरसी को वापस लें।”