Shah Rukh के आगे पस्त हुए अंधभक्त, हिट पर हिट हुए गाने

Shah Rukh के आगे पस्त हुए अंधभक्त। पठान का पहला गीत #BesharamRang को 11 करोड़ व्यू मिले, जबकि ,#JhoomeJoPathaan को सवा दो करोड़ लोग देख चुके।

नफरती गैंग 24 घंटे में ही पस्त हो गया। झूमे जो पठान 24 घंटे तक ट्विटर पर नबर वन ट्रेंड करता रहा, वहीं नफरती गैंग का बॉयकॉट टांय-टांय फिस्स हो गया। पठान फिल्म का पहला गीत #BesharamRang को अब तक 11 करोड़ लोग देख चुके हैं। वहीं इस फिल्म का दूसरा गीत गल गुरुवार को रिलीज हुआ। रिलीज होते ही गीत वायरल हो गया। नफरती गैंग ने बहिष्कार का आह्वान किया, लेकिन वह हवा में उड़ गया। #JhoomeJoPathaan को कुछ ही घंटे में सवा दो करोड़ लोग देख चुके हैं।

नफरती गैंग को शहारूख खान से पंगा लेना महंगा पड़ा। दांव उल्टा पड़ गया। नफरती गैंग ने बहिष्कार का नारा दिया, लेकिन गीत उतना ही अधिक लोकप्रिय हो गया। नफरती गैंग आखिर 24 घंटे में ही पस्त क्यों हो गया। इसके पस्त होने की दो वजह है।

पहली वजह तो यही है कि अंधभक्तों को कड़वा सबक मिला। उन्होंने देख लिया कि बहिष्कार का नारा उल्टा पड़ रहा है। अब उनका पुराना आजमाया हुआ सफल तरीका काम नहीं कर रहा है। आगे शाहरुख से पंगा लेने से पहले वे दस बार सोचेंगे।

भक्तों की गाली शाहरुख के लिए दुआ बनी, ‘झूमे जो पठान’ भी हिट

दूसरी वजह ज्यादा महत्वपूर्ण है। पहले जब नफरती गैंग किसी फिल्म के बहिष्कार का एलान करता था, तो उसे लोगों का समर्थन मिलता था। सोशल मीडिया पर बहिष्कार ट्रेंड करने लगता था। इस बार ऐसा नहीं हुआ। बहिष्कार करने वाले मुट्ठी भर हल्ला करते रहे, पर उसे जन समर्थन नहीं मिला। इसीलिए ट्विटर पर बहिष्कार कभी नंबर वन तो छोड़िए, टॉप पांच में भी नहीं आ सका।

अंधभक्तों के बुरे दिन शुरू हो चुके हैं। लोग उनकी असलियत समझने लगे हैं। कभी लाउडस्पीकर, कभी हिजाब, कभी नमाज इन्हीं में वे देश को उलझाए रखते हैं और इससे जनता के असली मुद्दे रोजी-रोटी के सावल गायब हो जाते हैं।

JDU ने NHRC के अध्यक्ष पूर्व जस्टिस मिश्रा का उड़ा दिया चिथड़ा

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427