Shelter home mass rape

Shelter Home जन बलात्कार: 25 DM समेत 71 अफसरों पर कार्रवाई तय

Shelter home mass rape

दीपक कुमार ठाकुर,ब्यूरो प्रमुख,बिहार

Shelter Home जन बलात्कार मामले में बिहार के 25 DM समेत 71 अफसरों पर कार्रवाई होने वाली है.

इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने इन सभी सरकारी अधिकारियों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए बिहार के मुख्य सचिव को पत्र भेजा है. जिसमें अधिकारियों की घोर लापरवाही को उजागर किया गया है. सीबीआई ने इसके साथ ही प्रदेश के 52 निजी व्यक्तियों और एनजीओ को भी तत्काल प्रभाव से ब्लैकलिस्ट कर उनका रजिस्ट्रेशन रद्द किए जाने की अनुशंसा की है.


Muzaffarpur Shelter home: मंत्री के इस्तीफे के बाद अब प्रधान सचिव को क्यों निलंबित होना चाहिए! ये हैं कुछ तथ्य

—————————————–

सीबीआई ने यह जानकारी सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में दायर अपने हलफनामे में दी है. सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उन्होंने सभी 17 शेल्टर होम की जांच पूरी कर ली है. इस संदर्भ में संबंधित अदालतों में रिपोर्ट दायर की जा चुकी है.

————————————————-

नीतीशजी!मुजफ्फरपुर रेप पर पहले दरिंदों ने फिर आपकी सरकार ने बिहारियों का सर शर्म से झुका दिया

——————————————————————–

इन अफसरों पर होगी कार्रवाई

1. चिल्ड्रन होम फोर ब्वायज, गया- 2 डीएम, 1 सरकारी अधिकारी और 13 चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी के सदस्य व प्राइवेट व्यक्तियों को ब्लैकलिस्ट करने की सिफारिश

2. चिल्ड्रन होम फोर ब्वायज, भागलपुर- 2 डीएम, 3 सरकारी अधिकारी और 6 प्राइवेट व्यक्ति ब्लैकलिस्ट करने की सिफारिश

3. शार्ट स्टे होम, मुंगेर- यहां पर अधिकारियों को इंस्पेक्शन के संबंध में विशेष निर्देश दिए जाने की जरूरत है.

4. चिल्ड्रन होम फोर ब्वायज, मुंगेर- 1 डीएम और 2 प्राइवेट लोगों को ब्लैकलिस्ट करने की सिफारिश.

5. शार्ट स्टे होम, पटना – 1 डीएम, 2 सरकारी अधिकारी और 3 संस्थाओं को ब्लैकलिस्ट करने की सिफारिश.

6. कौशल कुटीर, पटना- एक सरकारी अधिकारी.

7. चिल्ड्रन होम फोर ब्वायज, मोतीहारी- 2 डीएम.

8. शार्ट स्टे होम, मोतीहारी- 5 डीएम, 5 सरकारी अधिकार और 1 एनजीओ सखी को ब्लैकलिस्ट करने की सिफारिश.

9. शार्ट स्टे होम, कैमूर- 7 डीएम, 11 सरकारी अधिकारी और 1 ब्लैकलिस्ट की सिफारिश.

10. शार्ट स्टे होम, मधेपुरा- 1 डीएम और 5 सरकारी अधिकारी.

11. आब्जर्वेशन होम, अररिया- 1 डीएम और 5 सरकारी अधिकारियों पर कार्रवाई की सिफारिश हुई है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464