बिहार शिया वक्फ बोर्ड में संविदा पर बहाल प्रशासी पदाधिकारी सैयद आरिफ रजा ने बोर्ड के चेयरमैन सैयद अफजल अब्बास को आखिरकार अपना इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने अपने इस्तीफे में चेयरमेन के कार्यकलापों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने लिखा है कि वक़्फ अधिनियम 1995 के विरुद्ध वक़्फ भूमि का NOC दिया गया, वक़्फ सम्पत्ति पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी मगर बाद में कार्रवाई रोक दी गई, जिससे वक्फ की करोड़ों की संपत्ति पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। रमजान के महीने में गरीबों को रमजान किट नहीं दिया गया, गरीब बच्चियों की शादी में वित्तीय सहायता बन्द कर दी गई है, इसके अतिरिक्त सभी कल्याणकारी कार्य बन्द हो गए हैं।

———-

आरक्षण बचाने के लिए गांव-गांव, डगर-डगर जाएंगे तेजस्वी

———–

उन्होंने बोर्ड के सीईओ पर भी आरोप लगाए हैं कि सीईओ ने मुझसे सभी कार्यभार वापस ले लिए और मुझसे कोई काम नहीं लिया जा रहा है। बता दें कि आरिफ रजा 30 जून, 2023 को ही रिटायर्ड कर चुके हैं, मगर बोर्ड के चेयरमैन ने अपने तौर पर इन्हें रखा हुआ था। बोर्ड के सीईओ की ओर से नियुक्ति पत्र भी निर्गत नहीं किया और शायद इसी कारण आरिफ रजा को कार्यभार भी नहीं सौंपा गया। अब इन आरोपों का जवाब बोर्ड के चेयरमैन, सीईओ और सदस्यों को देना चाहिए और अग्रतर कार्रवाई करनी चाहिए।

75 हजार पिछड़े-दलित छात्रों की नौकरी खा गई NDA सरकार

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464