कांग्रेस पार्टी के विधायक बंटी चौधरी की टीम लगातार सिकंदरा व झाझा के इलाके में गरीबों और जरूरतमंदों को राशन का पैकेट पहुंचा रही है.
गौरतलब है कि सिकंदरा विधानसभा इलाके में अपेक्षाकृत ज्यादा गरीबी है.
बंटी चौधरी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अनाज पहुंचे ताकि कोई भूखा न रहे. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से भी लोगों में राशन व पैसे के वितरण का काम चल रहा है लेकिन यह बिल्कुल भी अपर्याप्त है.
उन्होंने कहा कि निजी स्तर पर लोगों ने अगर जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध नहीं कराया होता तो अब तक भुखमरी की घटनायें सामने आने लगतीं. बंटी चौधरी पिछले अनेक हफ्ते से नियमित रूप से राशन वितरण का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास जितना सामर्थ्य है उतना वह लोगों के लिए राशन उपलब्ध करवाते रहेंगे.
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी एक वैश्विक प्राकृतिक आपदा है और इससे उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जाना जरूरी है. इसी उद्देश्य के तहत हमने अनेक टीम गठित की है जो निमित रूप से लोगों में राशन वितरण का काम कर रही है.