Sikkim के राज्यपाल ने साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष को भेंट की बुक
Sikkim के राज्यपाल महामहिम गंगा प्रसाद ने हाल में प्रकाशित अपनी आत्मकथा बिहार साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. अनिल सुलभ को भेंट की।
सिक्किम के राज्यपाल महामहिम गंगा प्रसाद ने हाल ही में प्रकाशित अपनी आत्म-कथा “स्मृति-साक्ष्य” और संस्मरण की पुस्तक “आज़ादी का अमृत महोत्सव और मेरे 75 संस्मरण” की प्रतियाँ शुक्रवार को बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डा अनिल सुलभ को भेंट की। डा सुलभ एक शिष्टाचार भेंट के लिए महामहिम के आशियाना मोड़ स्थित आवास पर पहुँचे थे। राज्यपाल ने उन पर केन्द्रित एक अन्य ग्रंथ “गंगार्पण” की प्रति भी उन्हें भेंट की, जिसमें एक आलेख का योगदान डा सुलभ ने भी किया है।
इस अवसर पर, श्री प्रसाद के विशेष कार्य पदाधिकारी डा मनोज संधवार, वैशाली ज़िला हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष शशि भूषण कुमार और पत्रकार अमर नाथ कुमार भी उपस्थित थे।
संस्कृति के अमर गायक थे महाकवि पोद्दार रामावतार अरुण