बिहार में चुनाव आयोग के गहन मतदाता पुनरीक्षण पर पक्ष-विपक्ष में घमासान छिड़ गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने मंगलवार को चुनाव आयोग के फैसले के पक्ष में साइकिल मार्च निकाला। वहीं कल 9 जुलाई को इंडिया गठबंधन प्रदेशभर में चक्का जाम करेगा। आज दिन भर गठबंधन के विभिन्न दलों ने चक्का जाम की सफलता के लिए माइक से प्रचार किया। विभिन्न मुहल्लों में बैठकें की जा रही हैं। याद रहे कल पटना में होने वाले विरोध मार्च का नेतृत्व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी तथा बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव करेंगे।

पटना में जदयू के साइकिल मार्च में केवल दर्जनभर नेता-कार्यकर्ता शामिल थे। साइकिल मार्च वीरचंद पटेल मार्ग स्थित कार्यालय से निकला और पांच सौ मीटर दूर जेपी गोलंबर के निकट समाप्त हो गया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि यह मार्च मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाला गया है ताकि हर मतदाता पुनरीक्षण अभियान में फॉर्म भर कर जमा कर सकें।

इसी के साथ गहन मतदाता पुनरीक्षण के सवाल पर पक्ष तथा विपक्ष आमने-सामने हो गए हैं। विपक्ष का कहना है कि चुनाव आयोग इस अभियान को बंद करे। आम जन की नागरिकता तय करना चुनाव आयोग का काम नहीं है। आयोग के निर्णय से बिहार का हर परिवार परेशान है।

उधर, इंडिया गठबंधन कल के चक्का जाम की तैयारी में जुटा है। पटना में इस कार्यक्रम में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव के अलावा, वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी, माल के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, सीपीएम के महासचिव एमए बेबी सहित तमाम वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। विरोध मार्च इनकम टैक्स चौराहा से निकल कर चुनाव आयोग के कार्यालय तक जाएगा।

 

By Editor