बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को अपने अवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में चुनाव आयोग तथा भाजपा पर जम कर बरसे। कहा कि यादव, पिछड़े, दलित तथा अल्पसंख्यकों के नाम मतदाता सूची से काटे जा रहे हैं। कहा कि इस मुद्दे पर 19 जुलाई को देश के सभी विपक्षी दलों की बैठक होगी। बैठक दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर होगी। इसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित तमाम दलों के प्रमुख नेता शामिल होंगे। तेजस्वी यादव भी दिल्ली की बैठक में शामिल होंगे।

आज हुई प्रेस वार्ता में तेजस्वी यादव के अलावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, वीआईपी के मुकेश सहनी, सीपीआई एमएल के धीरेंद्र झा, सीपीआ की तरफ से निवेदिता झा, सीपीएम के अरुण कुमार, राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा, बिहार प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव भी उपस्थिति थे।

तेजस्वी यादव ने कहा कि तीन दिन पहले सूत्रों के हवाले से खबरें प्रकाशित हुईं कि 35 लाख मतदाताओं के नाम काटे जाएंगे। इन्हीं बातों को तीन दिन बाद चुनाव आयोग ने प्रेस नोट में कहा। उन्होंने सवाल किया कि जब प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हुई है, तो 35 लाख नाम कटने की बात कहां से आ गई।

दिल्ली की बैठक को अहम माना जा रहा है। बिहार के साथ ही बंगाल में भी यह बड़ा मुद्दा बन चुका है। वहां भी इसी तरह नई मतदाता सूची तैयार करने की तैयारी चल रही है, जिसका वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीखा विरोध किया है। संभव है दिल्ली की बैठक के बाद सभी दल मिल कर इस मुद्दे पर राष्ट्रीय आंदोलन की घोषणा करें।

 

By Editor