सीपीएम नेता सीता राम येचुरी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के भाषण को दूरदर्शन पर लाइव दिखाने को लोकतंत्र का मजाक बताया है. उन्होंने कहा कि15 अगस्त को त्रिपुरा के सीएम के भाषण को दूरदर्शन से सेंसर कर दिया गया था लेकिन गैरसंवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का भाषण लाइव दिखाया गया.
सीता राम येचुरी ने केंद्र सरकार के इस रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह लोक तंत्र का मजाक है. उन्होंने सवाल किया कि क्या यही लोकतंत्र है?
गौरतलब है कि विजय दशमी को आज ही के दिन 1925 में आरएसएस की स्थापना हुई थी.
सीता राम येचुरी ने अपने ट्विट में लिखा कि नागपुर से लाइव टेलिकास्ट करवाना यह साबित करता है कि यह सरकार लोकतंत्र के साथ कैसा व्यवहार करती है.
15 अगस्त को लोकतांत्रिक रूप से चुने गये त्रिपुरा के चीफ मिनिस्टर के भाषण को दूरदर्शन पर नहीं पढ़ने दिया गया, लेकिन जिसा लोकतंत्र में कोई विश्वास नहीं और जिनका विचार ही समाज को विभाजित करने वाला है उसका फुल कवरेज लाइव दिखाया गया.