नेक मोहम्मद
पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानो प्रखंड क्षेत्र में राजद कार्यकर्ताओं ने बिजली के स्मार्ट मीटर के खिलाफ प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन तथा धरना दिया। पूर्व कानून मंत्री डॉक्टर शमीम अहमद, राजद कार्यकर्ता ध्रुव प्रसाद यादव, रुस्तम अंसारी, पूर्व सरपंच हाशिम मियां और आम लोगों ने बिजली के स्मार्ट मीटर के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि स्मार्ट मीटर में जिओ का सिम लगा हुआ है जिससे बिजली उपभोक्ताओं को अधिक का भुगतान करना पड़ रहा है। बिजली का खपत कम है लेकिन बिल बहुत ज्यादा भरना पड़ रहा है। बिजली उपभोक्ता काफी परेशान है। पूर्व कानून मंत्री ने बताया कि स्मार्ट मीटर को हटाकर पहले वाला मीटर लगाया जाए जिससे बिजली उपभोक्ताओं की जेब खाली ना हो। इस महंगाई में गरीबों को खाने के लाले पड़े हुए हैं और बिजली विभाग गरीबों का खून चूसने पर तुला हुआ है। बिजली विभाग स्मार्ट मीटर को हटाए तथा पुराना वाला मीटर लगाएं नहीं तो बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन को तेज किया जाएगा।