राजद ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ पूरे बिहार में एक अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया। इसके बाद कांग्रेस ने भी कल प्रेस वार्ता करके कह दिया कि वे राजद के आंदोलन के साथ हैं। वे भी स्मार्ट मीटर के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे। इस बीच जदयू अड़ गया है। उसने कहा कि स्मार्ट मीटर अच्छा है और इसे हटाने का सवाल ही नहीं उठता।
जदयू कार्यालय में शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में पार्टी ने स्मार्ट मीटर का गुणनान किया और कहा कि इसे हटाने का सवाल ही नहीं उठता। पत्रकारों से बातचीत करते हुए समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि बिजली स्मार्ट मीटर आम जनता के हित में है, लेकिन विपक्ष के नेतागण राजनीति की भावना से इसका विरोध कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा 200 यूनिट मुफ्त बिजली दिए जाने का वादा झूठा प्रलोभन है। कहा कि 15 वर्षों तक राजद की सरकार थी लेकिन कभी हर गांव के हर घर तक बिजली पहुंचाने का प्रयास नहीं किया गया। वही, आज माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की पहल से गरीबों का घर एलईडी बल्ब से रौशन हो रहा है।
—-
बेटियों के लिए सुरक्षित नहीं रहा बिहार, तेजस्वी ने गिना दीं रेप की 20 घटनाएं
राजद और कांग्रेस ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ आंदोलन करने की घोषणा की है। इसे जनता की गाढ़ी कमाई की लूट का जरिया बताया है। आम लोगों की शिकायत है कि स्मार्ट मीटर से बिल बढ़ कर आता है। लाइन कट जाने पर बिल और भी बढ़ जाता है। आम लोगों का कहना है कि पहले वाला मीटर रहना चाहिए, जिसमें मीटर रीडर बिल देता था। उसमें बिल जमा करने की तारीख भी रहती थी। जिन लोगों के पास नया फोन नहीं है और जो मैसेज नहीं पढ़ सकते, वे लोग ज्यादा परेशान हैं। एक आईएएस अधिकारी को स्मार्ट मीटर बनाने वाली कंपनी द्वारा गिफ्ट में मर्सिडीज कार दिए जाने का मामला भी गर्म है।