बिहार सरकार का एलान-सर्पदंश से मौत पर मिलेगा पांच लाख रुपए का मुआवजा
नीतीश सरकार का बड़ा एलान, सर्पदंश से हुई मौत तो अब मिलेगा पांच लाख रुपये का मुआवजा
दीपक कुमार ठाकुर,बिहार ब्यूरो चीफ
पटना : बिहार विधानसभा में सर्पदंश से होने वाली मौत को लेकर नीतीश सरकार ने बड़ा एलान किया है।
विधानसभा में मुआवजे का सवाल उठने के बाद सूबे के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने जानकारी देते हुए कहा कि अगर सर्पदंश से सूबे में किसी की मौत होती है तो वन पर्यावरण विभाग पीड़ित परिवार को मुआवजे के तौर पर पांच लाख रुपये देगा।
गौरतलब है कि ट्रिकी रेस्क्युअर के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में प्रत्येक वर्ष सांप काटने से 4500 लोग अपनी जान गंवा देते हैं. मरने वालों में आम तौर पर गरीब परिवार के लोग होते हैं. सर्पदंश से सर्वाधिक मौतें उत्तर प्रदेश में 8500 के करीब होती हैं. सांप काटने से मरने वालों की संख्या के लिहाज से बिहार तीसरा राज्य है.
इस मौके पर सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विभाग सर्पदंश से होने वाली मौत के मामले में पहले से मुआवजा देते आया है। वन्य प्राणियों की वजह से हुई मौत के मामले में मुआवजे का प्रावधान हैं.
हर साल 4500 लोग मरते हेैं सांप काटने से
गौरतलब है कि ट्रिकी रेस्क्युअर के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में प्रत्येक वर्ष सांप काटने से 4500 लोग अपनी जान गंवा देते हैं. मरने वालों में आम तौर पर गरीब परिवार के लोग होते हैं. सर्पदंश से सर्वाधिक मौतें उत्तर प्रदेश में 8500 के करीब होती हैं. सांप काटने से मरने वालों की संख्या के लिहाज से बिहार तीसरा राज्य है.
विशेषज्ञों का कहना है कि बिहार में सांप काटने से होने वाली मौतें अकसर समय पर उपचार की कमी के कारण होती हैं. ये मौतें ज्यादातर सुदूर ग्रामीण इलाकों में होती हैं. और वैसे लोग इसके शिकार होते हैं जो खेतों या जंगलों में आते जाते रहते हैं.