दक्षिण फिल्मों के मशहूर अभिनेता ने अब एक तमिल साप्ताहिक पत्रिका ‘आनंदा विकटन’ में देश में ‘हिंदू आतंकवाद’ पर एक लेख लिख कर नई बहस को हवा दे दी है. जिसकी आलोचना करते हुए भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने हासन नैतिक तौर पर भ्रष्ट बताया और कहा कि अभी तक ‘हिंदू आतंकवाद’ के कोई सबूत नहीं हैं. बता दें कि फिल्मों लंबी पारी खेलने के बाद अब कमल हासन राजनीति में सक्रियता दिखा रहे हैं.
नौकरशाही डेस्क
कमल हासन ने अपने लेख में लिखा है कि ये कोई नहीं कह सकता कि हिंदू आतंकवाद का वजूद नहीं है. हिंदू कट्टरपंथी पहले बातचीत में यकीन रखते थे, लेकिन अब हिंसा में शामिल है. उन्होंने यह भी लिखा है कि लोगों की सत्यमेव जयते में आस्था खत्म हो चुकी है. राइट विंग ने अब मसल पावर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि राइट विंग हिंसा में शामिल है और हिंदू कैंपों में आतंकवाद घुस चुका है.
गौरतलब है कि अभी हाल ही में कमल हासन ने पिछले साल नंवबर में नरेंद्र मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले का समर्थन करने के लिए माफी मांगी थी और कहा था कि तब मैं गलत था. एक तमिल मैगजीन के कॉलम में हसन ने लिखा है कि मैं जल्दबाजी में नोटबंदी के फैसले का समर्थन के लिए माफी मांगता हूं. उन्होंने ये भी लिखा था कि अच्छे नेता का स्वभाव यह होता है कि वह अपनी गलतियों को स्वीकार करता है. गांधी ने अपनी गलतियों को स्वीकार किया था और आज के नेता भी ऐसा कर सकते हैं. यदि पीएम इस फैसले को लेकर अपनी गलती मानते हैं तो मैं उन्हें सल्यूट करूंगा.