वक्फ संशोधन बिल पर जदयू, लोजपा  और प्रशांत किशोर को घेरने की राजद तैयारी कर रहा है। राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की कल राज्य स्तरीय बैठक है, जिसमें राज्यभर के अल्पसंख्यक खासकर मुस्लिम समुदाय के नेता शामिल होंगे। बैठक अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. नवाज आलम उर्फ अनवर आलम की अध्यक्षता में होगी, जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी मौजूद रहेंगे। मालूम हो कि वक्फ एक्ट-1995 में केंद्र की एनडीए सरकार संशोधन करना चाहती है। संशोधन ऐसे हैं, जिससे वक्फ की संपत्ति पर सरकार का कब्जा हो जाएगा। देश के तमाम मुस्लिम संगठनों ने इसका पुरजोर विरोध किया है। सरकार ने बिल लाने से पहले प्रभावित होनेवाले तबके और संगठनों से कोई बात तक नहीं की और कैबिनेट में पास कर दिया। कैबिनेट में पास करते समय जदयू तथा लोजपा दोनों दलों के नेता उपस्थित थे। राजद वे जदयू के साथ ही लोजपा को भी घेरने की तैयारी की है।

————-

वक्फ कानून में संशोधन के खिलाफ मैदान में कूदे तेजस्वी

—————

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव वक्फ एक्ट में संशोधन वाले बिल का विरोध किया है और पार्टी नेताओं को खुल कर सामने आने को कहा है। कल ही तेजस्वी यादव ने कहा कि वक़्फ़ क़ानून में संशोधन एक सोची समझी साज़िश के साथ भाजपा ला रही थी तथा जदयू-लोजपा इस ध्रुवीकरण के औज़ार में सहभागी रही। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सहित अनेक मुस्लिम तंज़िमों, दानिशवरों और हमारी पार्टी के मुस्लिम लीडरान से प्राप्त सुझाव एवं विचार विमर्श उपरांत हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी और मैंने लोकसभा और राज्य सभा के अपने सांसदों को इस संविधान विरोधी बिल का पुरज़ोर विरोध करने को कहा था। संविधान की धारा-29 हर धर्म को स्वायत्तता और स्वतंत्रता देती है और उसका सम्मान ख़ारिज करने की हर नीति और नीयत के ख़िलाफ़ हम लड़ते रहेंगे। संयुक्त संसदीय समिति (JPC) में हमारे दल के सदस्य बिंदुवार हर पहलू पर अपना पक्ष मज़बूती से रखेंगे।

नीरज और नदीम की मां ने ऐसा कहा, दुनिया कर रही सलाम

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464