डॉ श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह के अध्यक्ष पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में डॉ श्रीकृष्ण सिंह की 130 में जयंती पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में बड़ी धूमधाम से मनाई गई.
इस अवसर पर मेघालय के राज्यपाल महामहिम गंगाप्रसाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी उप मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी श्री हरि नारायण आनंद जी महाराज केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सी पी ठाकुर उत्तर प्रदेश के मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही श्री एस पी सिंह बघेल मंत्री उत्तर प्रदेश बिहार सरकार के मंत्री श्री महेश्वर हजारी राणा रणधीर सिंह पूर्व मंत्री हमसे के प्रदेश अध्यक्ष श्री वृषिण पटेल श्री नरेंद्र सिंह डॉ प्रधान महासचिव संतोष कुमार सुमन अनिल सिंह इं0 अजीत कुमार सिंह विधान परिषद सदस्य आदित्य पांडे वरीय उपाध्यक्ष बी एल वश्यैन्त्री विधायक चोकर बाबा उपेंद्र सिंह आदि नेताओं ने दीप प्रज्वलित कर श्री कृष्ण जयंती समारोह का शुभारंभ किया.
इस अवसर पर इस कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आज पूरे बिहार में डॉ श्रीकृष्ण सिंह की जयंती बड़ी धूम-धाम से मनाई जा रही है हम उस समय से डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह की जयंती मना रहे हैं जिस समय बहुत कम लोगों की उनके विषय में इतनी सारी जानकारियां थी लेकिन आज कुछ लोग राजनीतिक दृष्टिकोण से इसे जोड़कर देख रहे हैं लेकिन खुशी है याद जिस तरह से डॉ श्रीकृष्ण सिंह की प्रसांगिकता बड़ी है.
समाज में इसको देख कर उन्होंने इस सम्मेलन में आए हुए जिला एवं पंचायत स्तर से आयोजक मंडल के सभी सदस्यों को इस जयंती में आने के लिए अपनी ओर से शुभकामनाएं और आभार प्रकट किया श्री सिंह ने भारत सरकार और बिहार सरकार से पटना में श्रीकृष्ण सिंह के नाम से शोध संस्थान की स्थापना की मांग की है जिससे कि बिहार में बहुत सारे लोगों को एक नई ऊर्जा प्राप्त हो सके.
सुशील मोदी ने कहा
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि डॉक्टर श्री कृष्ण प्रसाद सिंह अब तक की सबसे लंबी अवधि तक मुख्यमंत्री बने रहने वाले व्यक्ति हैं जो इतने लंबे समय तक मुख्यमंत्री बने रहे उनके दिल में समाज के हर तबके के लिए समान विचारधारा थी जिसका उदाहरण है कि जब वह मंत्री बने तो उन्होंने सबसे पहले मंत्रियों का वेतन कम किया.
इस अवसर पर श्याम सुंदर शरण सुभाष सिंह चंद्रवंशी बेला यादव अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी विजय यादव कमलेश चंद्रवंशी भीम सिंह उदय शंकर पांडे अजय सिंह पंकज कुमार संजय कुमार त्रिपुरारी पांडेय बसंत कुमार गुप्ता अतुल बाबू रावत रामविलास प्रसाद पूनम पासवान आदि नेता उपस्थित थे |