मुजफ्फरपुर के एसएसपी विवेक कुमार की मुश्किलें काफी बढ़ने वाली है. खबर है कि 20 घंटें से लगातार चल रही छापेमारी के 6.25 लाख नकद, 5.5 लाख के गहने और संपत्ति से जुड़े पेपर के अलावा 45 हजार रुपए के पुराने नोट भी जब्त किए गए हैं. इसके बाद विजिलेंस की स्‍पेशल टीम ने डीएसपी सदर को कॉल कर तीन हथकडि़यां मंगाई है. 

नौकरशाही डेस्‍क

हालांकि हथकडि़यां किसके लिए मंगाई गई है, इसका कोई खुलासा नहीं हुआ है. वहीं, छापेमारी करने गई टीम के हाथ एसएसपी का एक लैपटॉप भी लगा है, इसके साथ ही उनके ससुराल के लोग भी जांच के दायरे में आ गए हैं. एसएसपी विवेक कुमार के यूपी के मुजफ्फरनगर स्थित ससुराल में मोटी रकम (करीब 2 करोड़) के एफडी के करीब 100 कागजात के साथ ही संदिग्ध कैश ट्रांसजैक्शन या लेन-देन से जुड़े पेपर मिले हैं. इनमें 21 लाख की एक एफडी एसएसपी की पत्नी के नाम भी है.

इधर, जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर के एसएसपी अपने पद से हटाए जा सकते हैं. छापेमारी के बाद सरकार को प्रारंभिक रिपोर्ट सौपी गईं है और ये फैसला मुख्यमंत्री के स्तर पर संभव है. जानकारी के मुताबिक एसएसपी विवेक कुमार पर पर एफआईआर भी दर्ज कर दिला गया है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464