स्टार बेटियों को सड़क पर घसीटने से BJP समर्थक महिलाएं भी खफा

महिला पहलवानों को सड़क पर घसीटे जाने की खबर समाज में नीचे तक पहुंची। पूर्व IPS अफसर अस्थाना जैसे भक्त भाजपा को ले डूबेंगे।

पूर्व आईपीएस अफसर डॉ. एनसी अस्थाना ने देश की सबसे शानदार बेटियों के लिए जितनी घटिया और साथ ही धमकी भरा ट्वीट किया, उससे महिलाओं में भारी गुस्सा है। उन्होंने ट्वीट में कहा-ज़रूरत हुई तो गोली भी मारेंगे। मगर, तुम्हारे कहने से नहीं। अभी तो सिर्फ कचरे के बोरे की तरह घसीट कर फेंका है। दफ़ा 129 में पुलिस को गोली मारने का अधिकार है। उचित परिस्थितियों में वो हसरत भी पूरी होगी। मगर वह जानने के लिये पढ़ालिखा होना आवश्यक है। फिर मिलेंगे पोस्टमाॅर्टम टेबल पर!

नौकरशाही डॉट कॉम ने पटना में मीडिया की पढ़ाई करने वाली छात्राओं तथा कुथ अन्य महिलाओं से बात की। पूर्व आईपीएस अस्थाना के ट्वीट पर उनका गुस्सा फूट पड़ा। इनमें कई छात्रों भाजपा समर्थक थीं। खास बात यह कि जिस प्रकार स्टार बेटियों को रविवार को दिल्ली में सड़कों पर घसीटा गया, उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया, इसकी जानकारी और प्रतिक्रिया न सिर्फ सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है, बल्कि यह खबर गांव-गांव तक पहुंची है। महिला खिलाड़ियों के प्रति सरकार के रुख से भारी नाराजगी देखी जा रही है।

ओलिंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया ने पूर्व आईपीएस अस्थान की धमकी का कड़े शब्दों में जवाब दिया। उन्होंने ट्वीट किया-ये IPS ऑफिसर हमें गोली मारने की बात कर रहा है। भाई सामने खड़े हैं, बता कहाँ आना है गोली खाने… क़सम है पीठ नहीं दिखाएँगे, सीने पे खाएँगे तेरी गोली। यो ही रह गया है अब हमारे साथ करना तो यो भी सही।

हाल ये है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को अपने ट्विटर हैंडल पर महिला पहलवानों के साथ दुर्व्यहार से नाराज लोगों की प्रतिक्रिया को हाइड करना पड़ा है। सोशल मीडिया में भाजपा और केंद्र सरकार के प्रति भारी नाराजगी देखी जा रही है। सोशल मीडिया पर लोग एक साथ दो तस्वीरें साझा कर रहे हैं। एक में प्रधानमंत्री मोदी पुजारियों के साथ संसद में दिख रहे हैं और दूसरे में देश की बेटियां सड़कों पर घसीटी जा रही हैं।

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा-आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, ये भारत की वही बेटियां हैं जिन्होंने देश के लिए मेडल जीता, विदेशों में बड़े शान से तिरंगा लहराया और उसके बाद आपने इनके साथ तस्वीर जारी करवाकर बेटियों के सम्मान की बात की थी….. लेकिन आज आप अपने पुलिस बल से उन्हीं बेटियों को तिरंगे के साथ घसीटवा रहे हैं। आपकी सरकार के इस कृत के बाद भी आप रात में चैन की नींद कैसे सो पाते हैं

देश के विपक्षी दलों की बैठक 12 को, 15 को हर प्रखंड में प्रदर्शन

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427