मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई योजनाओं का शिलान्यास करने आरा पहुंचे, तो हंगामा हो गया। अपनी समस्याओं को लेकर आए लोगों को खदेड़ दिया गया। यहां तक कि स्थानीय सांसद सुदामा प्रसाद को भी मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने धक्का देकर बाहर कर दिया, जबकि वे इस सरकारी आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किए गए थे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को कई योजनाओं का शिलान्यास करने आरा पहुंचे, तो हंगामा हो गया। भोजपुर के कई इलाके के परेशान किसान तथा गरीब अपनी समस्याएं सुनाने के लिए जमा हो गए। स्थानीय सांसद और जिले के विधायक भी आमंत्रित किए गए थे। इसलिए वे भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। सांसद सुदामा प्रसाद भी गुलदस्ता लेकर पहुंचे, लेकिन उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने धक्का देकर बाहर कर दिया। मीडिया से बात करते हुए सांसद ने कहा कि जिले की जनता अपना दुख बताने के लिए पहुंची थी, लेकिन मुख्यमंत्री के पास उनका दुख सुनने का टाइम नहीं था। अच्छा होता, वे पटना से ही रिमोट से शिलान्यास कर देते, उनका समय बच जाता, लेकिन इस प्रकार गरीब जनता को धक्के देना उचित नहीं है। क्या गरीबों का सिर्फ वोट चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि खुद उन्हें भी धक्का देकर बाहर कर दिया गया। कहा कि इसमें मान-अपमान की बात नहीं है, लेकिन जब जिले में आए हैं, तो लोगों की बात सुननी चाहिए।

स्थानीय सांसद को धक्का दिए जाने के बाद लोग उत्तेजित होकर नारे लगाने लगे। मुख्यमंत्री ने कड़ी सुरक्षा के बीच शिलान्यास किया और बखोरापुर मंदिर में देवी दर्शन के लिए निकल गए। उनके साथ जदयू-भाजपा के अन्य मंत्री तथा जिले के अधिकारी मौजूद थे।

————–

बुलडोजर, मॉब लिंचिंग पर क्यों नहीं बोलते पीके : मनोज झा

————-

सांसद के साथ धक्का-मुक्की किए जाने की विभिन्न दलों ने कड़ी आलोचना की है। भाकपा माले तथा राजद ने कहा कि जम प्रतिनिधियों तथा आम लोगों का अपमान किया गया, जो ठीक नहीं है।

बिहार के मुसलमानों का धन्यवाद : अशफाक़ रहमानी और अवैस अंबर

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464