सुपौल के 1 हजार स्टूडेंट्स को गोद लेगा रोजमाइन एजुकेशनल ट्रस्ट

रोजमाइन एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शिक्षा पर सबका अधिकार कार्य्रकम 22 जनवरी को गांधी मैदान, सुपौल में। आएंगे कई विधायक और शिक्षाविद।

बिहार के कोसी का इलाका कई क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है, हर बार आती बाढ़ ने इस इलाके को ऐसा बदहाल किया कि यहाँ आते-आते विकास की गति रुक सी गयी। प्रतिभा के धनी होते हुए भी 10वीं तक पढ़ने के बाद यहाँ के मेधावी छात्र-छात्राओं का सपना Infrastructure की कमी के कारण धूमिल नज़र आने लगता है, बच्चे अपना भविष्य बनाने में असमर्थ हैं।

इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए रोजमाइन एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा ” शिक्षा पर सबका अधिकार” कार्य्रकम 22 जनवरी 2023 को दोपहर 12 बजे गाँधी मैदान सुपौल में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पहली बार इस क्षेत्र की विकास और शिक्षा की चिंता लेकर बिहार के कई गणमान्य एक साथ मंच शेयर कर रहे हैं। उक्त जानकारी रोजमाइन एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन श्री अवैस अंबर और हाजी एहसानुल हक़ साहब ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। श्री अंबर ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सबके चहेते नेता सिमरी बख्तियारपुर के विधायक चौधरी यूसुफ सलाउद्दीन साहब, हम सबके अभिभावक हाजी एहसानुल हक साहब, डॉ खालिद अनवर साहब ( सदस्य बिहार विधान परिषद), कारी शोहेब साहब ( अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण समिति बिहार विधान परिषद), हाजी मोहम्मद इर्शादुल्लाह साहब (चेयरमैन, बिहार सुन्नी वक़्क बोर्ड पटना), सहित कई शुभचिंतक मौजूद रहेंगे।

देश के कई राज्यों से शिक्षाविद करेंगे शिरकत, शिक्षा से कोसी की तकदीर बदलने का लेंगे संकल्प

यह कार्यक्रम कोसी वासियों के लिए ऐतिहासिक होने वाला है, देश के कई राज्यों से शिक्षाविद कोसी की पावन धरती पर शिरकत करेंगे। जिसमे कई कॉलेजों के चेयरमैन, डायरेक्टर, और पद्दधिकारी शामिल हैं। दो देशों के राष्ट्रपतियों से सम्मानित, नेशनल कॅरियर काउंसलर अवैस अंबर जी मुख्य वक्ता के रुप में मौजूद रहेंगे।

इसलिए सभी सुपौलवासियों से आग्रह है कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल हो इसका गवाह बने, अबतक कार्यकम में आने के लिए 5200 छात्र-छात्राओं और अभिभवकों ने आने का कूपन भरा है। कार्यक्रम में आने के किये कूपन निःशुल्क है अपने नजदीकी स्टॉल से आप भी कूपन ले सकते हैं कूपन की जानकरी ट्रस्ट के हेल्पलाइन नंबर 8010786787 से ली जा सकती है। इस नंबर पर कॉल कर आप कूपन भी प्राप्त कर सकते हैं।

2010 की जीत दोहराने के लिए 1 करोड़ दीदियों के घर पहुंच रहे नीतीश

By Editor