एडवांटेज ग्रुप की 25वीं वर्षगांठ पर मंगलवार शाम छह बजे ‘एडवांटेज कॉन्कलेव 2018 : बिहार टुडे ऐंड टुमोरो’ का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी करेंगे. जबकि समापन पर फिल्म पद्मावत के गीतकार अपनी नज्मों से मुहब्बत का पैगाम देंगे. देश के 20 दिग्गज बिहार के भविष्य की चर्चा करेंगे इस दौरान रेडियो मिर्ची के नवेद की चुटीली बातें भी होंगी
यह कार्यक्रम पटना के होटल मौर्या में हो रहा है.
ग्रुप के संस्थापक और एमडी खुर्शीद अहमद ने होटल मौर्या में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि बिहार विकासशील राज्य है जिसे हम सब मिलकर विकसित बना सकते हैं। वर्ष 2016 के कॉन्क्लेव की थीम उम्मीद की उड़ान थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया था। इस साल उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी उद्घाटन करेंगे। मौके पर बॉलीवुड के गीतकार एएम तुराज ने कहा कि मोहब्बत ही वो आयाम है जिसके जरिए हम तरक्की कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम मे देश के विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ बिहार को और आगे ले जाने की बातें करेंगे। कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए मंगलवार को मुशायरा का भी आयोजन होगा, जिसमें नुसरत मेहंदी, एएम तुराज और अन्य प्रस्तुति देंगे.
मंगलवार को आरजे नावेद पहली बार बिहार आएंगे और कार्यक्रम को होस्ट करेंगे। वक्ताओं के रूप में डॉ. एए हई, पारस हेल्थ केयर के एमडी डॉ. धर्मिंदर नागर, महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी, सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. रंजना कुमारी शामिल होंगे। मौके पर अनुप शर्मा, प्रभु झा, अभिनेत्री अंजुमन मुगल मौजूद रहे।