बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के बाद हार तय देख कर बौखलाई कांग्रेस शब्दकोश से चुन-चुन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गालियां दे रही है।

श्री मोदी ने पटना में कहा कि वर्ष 2017 में गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘नीच’ कह कर गाली देने पर श्री राहुल गांधी ने दिखावे के लिए उन्हें दो साल के लिए पार्टी से निलंबित किया था । श्री अय्यर ने एक पत्रिका में लिखा है कि ‘वे (नरेंद्र मोदी) जिस लायक थे, वैसा शब्दों का मैंने प्रयोग किया था ।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस श्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘गंदी नाली का कीड़ा, भष्मासुर, बदतमीज, नालायक, झूठ का सौदागर, रावण, सांप-बिच्छु, गद्दाफी, हिटलर, मुसोलनी, जवानों के खून का दलाल, पागल

कुत्ता, बंदर आदि गालियां देने के साथ ही उन्हें ‘बोटी-बोटी कर दूंगा’ की धमकी भी दे चुकी है ।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार की सत्ता के एकाधिकार को चुनौती देने वाले गरीब परिवार में जन्मे श्री मोदी के लिए कांग्रेस जितनी भी गंदी गालियां हो सकती हैं अब तक सब का प्रयोग कर चुकी है । उन्होंने कहा कि श्री राहुल गांधी एक ओर तो प्यार की राजनीति करने का दिखावा करते नहीं थकते हैं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री को चोर कह कर नारा लगवाते और अपने सिपहसलारों से उन्हें चुन-चुन कर गालियां दिलवाते हैं ।

श्री मोदी ने कहा कि श्री राहुल गांधी की मम्मी श्रीमती सोनिया गांधी के श्री नरेंद्र मोदी को ‘मौत का सौदागर’ और श्री मणिशंकर अय्यर द्वारा ‘नीच’ कहे जाने का अंजाम कांग्रेस गुजरात में भुगत चुकी है । उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए बौखलाई कांग्रेस की एक-एक गाली का जवाब देश की जनता अपने वोट की ताकत से देकर 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उसे धूल चटा देगी ।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464