बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करने वाली केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार दुबारा प्रचंड बहुमत से जीत कर सत्ता में वापस आई।
श्री मोदी ने जीएसटी के दो वर्ष पूरा होने पर जीएसटी दिवस’ पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि जीएसटी लागू करने वाले दुनिया के अधिकांश देशों में जहां महंगाई बढ़ी और वहां की सरकारें चुनाव हार गईं, वहीं भारत में महंगाई नियंत्रण में रहीं, अधिकांश चीजों पर टैक्स की दर में कमी आई। उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू करने वाली मोदी सरकार दुबारा प्रचंड बहुमत से जीत कर केंद्र की सत्ता में वापस आई है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में वित्त वर्ष 2018-19 में जीएसटी के तहत 395889 करदाता निबंधित हैं, जिनमें 85 प्रतिशत राजस्व मात्र 14625 करदातओं से प्राप्त हुआ जबकि 94457 कम्पोजिशन डीलर से मात्र 58.29 करोड़ (0.37 फीसदी) रुपये राजस्व प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि सर्वाधिक कर संग्रह सिमेंट की बिक्री से 1323.43 करोड़ रुपये, लोहा एवं इस्पात से 795.60 करोड़ रुपये, दवा से 519.82 करोड़ रुपये और टेलीफोन-मोबाइल की बिक्री से 382.65 करोड़ रुपये हुआ है।