दुनिया का सबसे बड़ा पशु मेला सोनपुर के हरिहर क्षेत्र में शुरू हो चुका है. गुरुवार की शाम सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोनपुर मेले का विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार देश की संस्कृति का प्रमुख केंद्र रहा है. कई बातें कानून के अंतर्गत आती हैं, ऐसे में पशु मेला के रूप में सोनपुर के महत्व को बचाये रखने में कठिनाई हो रही है. 

नौकरशाही डेस्क

वैशाली जिले के सोनपुर में लगने वाले इस मेले के लिए उन्होंने कहा कि सरकार प्रयास करेगी कि अगले वर्ष पंजाब व हरियाणा से दुधारू पशुओं को को मंगाकर बाजारों में उपलब्ध कराया जायेगा. उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यह मेला मुगलों के जमाने से लगते आ रहा है और सैकड़ो वर्षों से पूरे देश से लोग हरिहर नाथ मंदिर में पूजा करने आते हैं.

32 दिनों तक चलने वाले इस मेले में पिछले कुछ सालों से थियेटर मुख्य आकर्षण रहा है, जिस पर अश्लीलता का आरोप लगता रहा है. उपमुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा कि इस मेले में लगे थिएटर में किसी प्रकार की अश्लीलता नहीं होनी चाहिये.

वहीं, मोदी ने ये भी कहा कि पहली बार बिहार में केंद्र व राज्य में एकमत की सरकार है. दोनों सरकारें मिलकर सोनपुर के विकास में अहम भूमिका निभाएंगी.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464