उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि लालू प्रसाद धमकी दे रहे हैं कि अगर उन्हें खुली जेल में रखा गया तो नरसंहार हो सकता है. मोदी ने कहा कि न्यायपालिका पर उनके भरोसे की बात पर भरोसा नहीं किया जा सकता.

मोदी ने सोशल मीडिया पर लिका कि लालू प्रसाद जेल मैन्युअल के अनुसार सीमित लोगों से मुलाकात की सुविधा को टार्चर के रूप में प्रचारित कर रहे हैं और यह धमकी भी दे रहे हैं कि उन्हें खुली जेल में रखने पर नरसंहार होगा.

गौरतलब है कि बुधवार को सीबीआई के जज शिवपाल सिंह के सामने पेशी के दौरान लालू प्रसाद ने खुद को खुली जेल में रखने पर आशंका जताई कि ऐसी स्थिति में भारी भीड़ उनसे मिलने पहुंच सकती है और तब नरसंहार हो सकता है.

मोदी ने कहा कि राजद ने अपने शासनकाल में पंचायतों-निकायों में आरक्षण दिए बिना चुनाव कराए, संसद में महिला आरक्षण बिल की प्रतियां फाड़ीं और तीन तलाक बिल का समर्थन न कर मुस्लिम महिलाओं को प्रताड़ित करने वाले कट्टरपंथियों का साथ दिया।

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464