राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है और प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) ने रेलवे होटल टेंडर घोटाले के मामले में आज कार्रवाई करते हुए उनके परिवार के नाम पटना स्थित निर्माणाधीन मॉल की संपत्ति को जब्त कर लिया है। 

ईडी ने लालू परिवार के नाम से राजधानी पटना के दानापुर स्थित रूपसपुर में मॉल की संपत्ति को जब्त कर लिया है। मॉल के बाहर ईडी की ओर से एक नोटिस चस्पा कर संपत्ति को जब्त करने की सूचना दे दी गयी है। इस मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), आयकर विभाग और ईडी कर रही है। इस मामले में सबसे पहले ईडी ने कार्रवाई करते हुए राजद अध्यक्ष श्री यादव की पत्नी श्रीमती राबड़ी, उनके छोटे पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव और राजद अध्यक्ष से पूछताछ की थी। इसके बाद ईडी ने निर्माणाधीन संपत्ति को अटैच कर लिया था। सर्किल रेट के अनुसार इस मॉल की तीन एकड़ जमीन की कीमत 45 करोड़ रुपये है।

 

मॉल की यह जमीन पर मालिकाना हक राजद अध्यक्ष की पत्नी श्रीमती राबड़ी देवी एवं उनके छोटे बेटे और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के साथ ही उनके बड़े पुत्र विधायक तेज प्रताप यादव का भी है। बेली रोड की इस बेशकीमती जमीन पर लालू परिवार के 750 करोड़ रुपये का मॉल बन रहा था जिसकी चर्चा बिहार के सबसे बड़े मॉल के रूप में हो रही थी।

By Editor