Munawwar Rana house raided by policeMunawwar Rana house raided by police

Munawwar Rana के घर पुलिस छापेमारी, परिवार आक्रोशित

Munawwar Rana के घर पुलिस छापेमारी, परिवार आक्रोशित

लखनऊ और रायबरेली पुलिस ने शायर Munawwar Rana के घर में रात दो बजे पुलिस ने छापामारी की.परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने इस दौरान तांडव मचाया.

पुलिस ने हुसैनगंज के लालकुआं स्थित एफआई टावर ढींगरा अपार्टमेंट में उनके फ्लैट पर छापा मारा। इस दौरान लखनऊ और रायबरेली पुलिस ने फ्लैट की तलाशी ली।

अमर उजाला के अनुसार पुलिस ने मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज को गिरफ्तार करने गयी थी. पुलिस का कहना है कि तबरेज ने कुछ लोगों को फंसाने के लिए झूठा मुकदमा किया था. इसी मामले को ले कर पुलिस तबरेज को गिरफ्तार करना चाह रही है.

मनोज मुनतशिर ने कहा Advantage Dialogue ने मेरी आवाज सात समंदर पार पहुंचा दिया,

इस छापेमारी पर मुनव्वर राणा के परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने घर में जमकर तांडव किया और सभी के मोबाइल फोन छीन लिए। पुलिस ने महिलाओं से अभद्रता भी की। मुनव्वर राना पुलिस के बर्ताव से खासे नाराज हैं। 

रायबरेली जिले के सदर कोतवाल का दावा है कि 28 जून को शायर मुनव्वर के बेटे तबरेज राना पर हुआ जानलेवा हमला फर्जी था। तबरेज ने अपने पैतृक जमीन पर हिस्सेदारी मामले में अपने चचेरे भाइयों को फंसाने के लिए झूठा केस किया था. कहा था कि उनके चचेरे भाइयों ने उन पर गोली चलाई थी. हालांकि पुलिस का दावा है कि इस मामले में छानबीन की गयी तो हमला फर्जी निकला.

हालांकि Munnwwar Rana ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके चचेरे भाइयों से उनकी और उनके बेटे की जान को खतरा है. उन्होंने कहा था कि पुस्तैनी जमीन के लिए मेरे भतीजे मेरी हत्या करना चाहते है.


By Editor