तेज प्रताप यादव की रिक्शा पॉलिटक्स पर विपक्ष ने उनका माखौल उड़ाते हुए कहा है कि जो 20 लाख की हार्ले डेविडशन अमेरिकन बाइक और 40 लाख की बिएमडब्लयू कार की सवारी करता हो वह गरीबों के रिक्शा पर चढ़ के उनका मजाक ही उड़ाता है.
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जहां  इसे गरीबों को ठगने का तेज प्रताप का पारिवारिक धंधा बताया है वहीं  जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि पूजा-पाठ में यकीन रखने वाले तेज प्रताप को अपनी ये महंगी गाड़ियां गरीबों में बांट देनी चाहिए.
गौरतलब है कि  अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ में तेज प्रताप यादव के रिक्शा चैलेंज और सत्तू पार्टी का आयोजन किया था. उन्होंने रिक्शा चलाते हुए तस्वीर खिचवाई थी.
इस फोटो को उनके समर्थकों ने सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया था.
नीरज ने उन पर हमला करते हुए कहा कि  लालू यादव भी ऐसे ही नाटक कर सामाजिक न्याय के नाम पर अवैध संपत्ति बटोरी और जेल पहुंच गये. बिहार की जनता को अब नाटक देखने का सब्र नहीं है.
 
वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि तेज प्रताप अभी कुंठा में हैं. कुंठित होकर कुछ अलग तरह की हरकत कर रहे हैं. 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464