तेज प्रताप यादव द्वारा घर में घुसके मारने वाला विडियो वायरल होने के बाद सुशील मोदी ने पलटवार करते हुए लालू प्रसाद से कहा है कि वह इसके लिए माफी मांगें.
गौरतलब है कि यूट्यूब पर एक विडियो डाला गया है जिसमें तेजप्रताप यादव कहते सुने जा रहे हैं कि मोदी के बेटे की शादी में हमें बुलाने के लिए फोन किया गया. हमको बेइज्जत करने के लिए बुलाया गया है. हम दूसरे टाइप के आदमी हैं. हम लालू यादव की तरह मुंह पर बोलने वाले आदमी है. हम शादी में ही सभा कर देंगे हम घर में घुसके मारेंगे जो गरीब गुरबे को मारा है.
इस विडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि इसके लिए लालू जी को क्षमा मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को ऐलान करना चाहिए कि ऐसा कुछ घटित नहीं होगा।
तेज प्रताप ने कह घर में घुसके मारेंगे
डिप्टी सीएम मोदी ने आज कहा कि उन्हें लगता है कि तेज प्रताप को गुस्सा इस बात का है कि उनके कारण स्वास्थ्य मंत्री का पद उन्हें खोना पड़ा। बडी मुश्किल से सत्ता में आए थे, सत्ता से बाहर हो गए। उसका गुस्सा उनके बेटे की शादी में उतार रहे हैं जो बहुत ही दुखद है।
उन्होंने कहा कि वे लालू जी से आग्रह करेंगे कि वे उन्हें समझाएं। इस तरह की भाषा का इस्तेमाल न करें। सुशील मोदी ने कहा कि उन्हें डर है कि कहीं ऐसा न हो कि गुस्से में कुछ लोगों को भेजकर कोई अव्यवस्था पैदा करें। सुशील मोदी ने कहा कि उनके पुत्र की शादी में लालू जी अपने परिवार के साथ आएं वे उनका स्वागत करेंगे। एक टीवी चैनल में तेज प्रताप के 19 नवंबर को औरंगाबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए उक्त धमकी देते हुए दिखाया गया।