राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने उस खबर का खंडन किया है, जिसमें कहा गया था कि सवर्ण समाज द्वारा SC – ST एक्ट का विरोध जायज है. मालूम हो कि तेज प्रताप यादव इन दिनों मथुरा में हैं, उन्हें जब इस बात की भनक लगी तो उन्होंने इस खबर का खंडन करते हुए अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर लिखा कि हमने ऐसा कुछ नहीं कहा.
नौकरशाही डेस्क
तेज प्रताप ने इस खबर को अफवाह बताया और अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा -‘हम और हमारी पार्टी शुरू से ही आरक्षण की लड़ाई को लड़ते आ रहे हैं और ये लड़ाई आगे भी जारी रहेगा। गोदी मिडिया की इस संघी सोच की नींदा करता हूँ। हमने ऐसा कुछ कहा हीं नहीं..‘ गौरतलब है कि यह खबर उत्तर प्रदेश के एक अखबार में प्रकाशित हुई थी, जिसके बाद राजद के हड़कंप मच गया था. मगर
मगर तेज प्रताप यादव ने उस खबर का खंडन कर आरोप संघ पर और मीडिया पर मढ़ दिया. बताते चलें कि इससे पहले भी तेज प्रताप यादव के फेसबुक पेज पर उनके राजनीति से सन्यास वाला पोस्ट आया था, जिसमें उन्होंने पूर्व सीएम राबड़ी देवी तक के बारे में कह दिया था कि उनकी पार्टी में कोई नहीं सुनता। हालांकि उसके कुछ देर बाद ही तेज प्रताप ने वो पोस्ट अपने फेसबुक पेज से हटा ली थी और इसे भाजपा व संघ की साजिश बताया था.