विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भ्रष्टाचार का वर्ण-पत्र जारी किया! कहा-नीतीश जी के कैबिनेट मंत्री बिहार जैसे पिछड़े और गरीब राज्य के अपने विभागों को लूट कर सभी अखबारों में करोड़ों-करोड़ के फुल पेज विज्ञापन दे रहे है। आश्चर्यजनक है कि यह विज्ञापन नीतीश कुमार की पार्टी जदयू, बिहार सरकार तथा सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की तरफ़ से आधिकारिक विज्ञापन नहीं बल्कि कैबिनेट के 5 मंत्रियों की तस्वीरों के साथ बिना किसी निवेदक के जारी किया है।
यह विज्ञापन टूटते पुलों से प्राप्त कमीशन, जमीन सर्वे, स्मार्ट मीटर तथा थानों और ब्लॉक कार्यालयों में सरकारी भ्रष्टाचार के माध्यम से अर्जित अवैध काली कमाई एवं अवैध धन शोधन से दिया जा रहा है। यह विज्ञापन भी नहीं बल्कि नीतीश कुमार के भ्रष्टाचार का विवरण और शंसापत्र है।
ट्रांसफ़र-पोस्टिंग के नाम पर तथा पुल-पुलिया और सड़क बनाने में अभियंताओं से कमीशन लो और फिर उसी काली कमाई व धन-शोधन से अभियंताओं को अभियंता दिवस की बधाई दो! CM और उनके मंत्री अभियंताओं और ठेकेदारों से कमीशन लेते है तभी तो घटिया क्वालिटी के पुल गिरते है? वाह जी नीतीश कुमार जी वाह!
राजद नेताओं ने ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी
राजद ने ईद मिलाद उन नबी की मुबारकबाद देते हुए लोगों से हजरत मोहम्मद साहब के पैगाम इंसानियत, परस्पर प्रेम मोहब्बत, और खैरसगाली के पैगाम को आगे बढ़ाने और आपसी सहयोग सहयोग और मुसाबात का पैगाम लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया।
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, सांसद डॉ मीसा भारती, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने ईद -ए- मिलाद-उन-नबी के पाक मौके पर सुबा बिहार के लोगों को मुबारकबाद दी है। कहा कि हजरत मोहम्मद साहब की तालीम पूरे इंसानियत की तरक्की उनकी खुशनूदी, प्रेम, मोहब्बत, भाईचारा और एक दूसरे के साथ परस्पर सहयोग और खैरसगाली के साथ अमन और इंसानियत को मजबूत करने के लिए मुसावात की रही है।
————–
येचुरी को अंतिम विदाई देने फिलिस्तीनी राजदूत भी पहुंचे
इस मौके पर हम सभी मिलजुल कर आपसी भाईचारा, मोहब्बत और खैरसगाली के साथ मुसाबात के तालीम को आगे बढ़ाएं और एक दूसरे के प्रति भाईचारा और मोहब्बत के पैगाम को लोगों तक पहुंचाये और मिलकर परस्पर सहयोग के साथ पर्व मनायें।
पढ़िए प्रशांत किशोर के जनसुराज की अंदरूनी कहानी