बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर घेर लिया। मालूम हो कि कल अमित शाह पटना में थे और उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 2025 चुनाव में एनडीए को जीत दिला दीजिए, तो हम बिहार को बाढ़ से मुक्त कर देंगे। इस पर तेजस्वी यादव ने पूछा कि सरकार बना दीजिए मतलब?
तेजस्वी यादव ने कहा कि 20 साल से सरकार चला रहे हैं और कह रहे हैं कि इस बार जिता दीजिए, तो बिहार को बाढ़ से मुक्त करा देंगे। तो 20 साल से कर क्या रहे थे? कहा कि भाजपा हर बार कि तरह फिर जुमलों की बरसात करने लगी, लेकिन इस बार बिहार की जनता भाजपा के झांसे में नहीं आएगी।
राजद नेतओं ने कहा कि अमित शाह भूल गए हैं कि बिहार में उन्हीं की 20 साल से सरकार है। कल वे कहेंगे कि इस बार सरकार बना दीजिए तो पलायन की समस्या दूर कर देंगे। हर बिहारी को बिहार में ही काम देंगे। तेजस्वी ने जिस प्रकार अमित शाह को घेरा है, उसके बाद से भाजपा के किसी नेता ने विरोध नहीं किया है।
उधर अमित शाह की सभा में उपस्थित जदयू समर्थकों ने खुल कर इस बात पर नाराजगी जताई कि भाजपा अब तक नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं कर रही है। जदयू नेताओं ने कहा कि चुनाव के बाद भाजपा नीतीश कुमार को सत्ता से बाहर करना चाहती है, लेकिन उसकी मंशा हम समझ रहे हैं। नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं करने से भाजपा और जदयू के संबंधों में खटास बढ़ती जा रही है।