तेजस्वी यादव ने NDA के जबड़े से जीत छीन लेने की हर मुम्किन जुगत में भिड़े हैं. इसी क्रम में तेजस्वी ने आज फिर घोषणाओं का पिटारा खोल दिया.

आज तेजस्वी ने ऐलान किया कि पंचायत व ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों का मानदेय वह दोगुणा कर देंगे. इतना ही नहीं तेजस्वी ने यह भी कह दिया कि पूर्व पंचायत व ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को पेंशन भी देंगे, सरकार बनने पर.
अब इस घोषणा का कितने वोटरों पर असर पड़ेगा उसे समझिये. फिलवक्त राज्य में 2 लाख 25 हजार पंचायत प्रतिनिधि हैं. जबकि करीब आठ लाख पूर्व प्रतिनिधि होंगे. इस तरह तेजस्वी ने इस घोषणा के जरिये डायरेक्ट तौर पर दस लाख वोटरों को लक्षित किया है. अगर इसमें इन पंचायत प्रतिनिधियों के परिवारों को जोड़ दें तो करीब 50 लाख वोटरों का परिवार बनता है. औऱ अगर उन प्रतिनिधियों के प्रभाव के कुछ लोग हों तो उनकी गिनती अलग से आप खुद कर लें.
इतना ही नहीं तेजस्वी की इन घोषणाओं में एक और बात भी दिखी. उन्होंने पेशेवर जातियों- लोहार, बढ़ई, हजाम आदि के लिए पांच लाख का व्याजमुक्त कर देने का भी वादा किया ताकि वे अपने कारोबार को कर सकें.
तेजस्वी लगातार इस तरह की घोषणायें करके एनडीए खेमे में हड़कम्प मचाते जा रहे हैं. मौजूदा सरकार इस मामले में बैकफुट पर नजर आ रही है.
कुल मिला कर इस बार का चुनाव मतदाताओं को बम बम करने वाला साबित हो रहा है.