पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पिछले ढ़ाई महीने से सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमला बोल रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने ऐसा क्यों कह दिया कि “तथाकथित विकास पुरुष नीतीश जी के गाल पर यह करारा तमाचा है”.
दर असल तेजस्वी ने भाजपा नेता व नीतीश सरकार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के एक बयान को कोट किया है. उसी बयान के संदर्भ में तेजस्वी ने यह कड़ा बयान दिया है.
उन्होंने ट्वीटर व फेसबुक पर एक साथ पोस्ट करते हुए लिखा है कि “सुशील मोदी का यह कहना कि 2013 में बीजेपी का सरकार से हटने के बाद 4 साल यानि 2017 तक बिहार में विकास ठप्प था तथाकथित विकास पुरुष नीतीश जी के गाल पर करारा तमाचा है। हमारे द्वारा दिया गया विश्वास,ईज्जत और सम्मान शायद उन्हें पसंद नहीं था”.
27 जुलाई के बाद जब से नीतीश कुमार राजद छोड़ कर भाजपा के साथ सरकार बनायी है तब से तेजस्वी यादव नीतीश कुमार पर हमला लगतार करते रहे हैं. कई बार तो वह दिन भर में अनेक बयान ट्विटर पर जारी करते हैं जिनमें नीतीश कुमार को सीधा निशाना बनाया जाता है.
सृजन घोटाला उजागर होने के बाद भी तेजस्वी ने नीतीश पर लगातार हमला किया और उन्हें सृजन घोटाले का सृजनकर्ता तक कह डाला.