मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास समीक्षा यात्रा की शुरुआत होते ही तेजस्वी यादव उन पर डायरेक्ट हमलों का बाउंसर फेक रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने नीतीश कुमार को जनमत का डकैत भी कह डाला है.

तेजस्वी ने फेसबुक पर लिखा है कि नीतीश कुमार किस विकास की समीक्षा कर रहे हैं. उनके शासन में तो विशाल घोटाले हो रहे हैं और उनके नजदीकी इन घोटालों से मालामाल हो रहे हैं. दूसरी तरफ किसानों को मिलने वाली सहूलतें नदाद हैं जिससे किसान के हल और  बैल पर भी आफत आ गयी है. तेजस्वी ने कविताई अंदाज में कुछ इस तरह का पोस्ट किया है.

छिना किसान का बैल और हल
मज़दूर का तसला और कुदाल
मिट्टी-गिट्टी बंदी से जनता बेहाल
रो रहा ग़रीब हाथ में रुमाल
किसकी समीक्षा, कैसा विकास
घोटाले हो रहे बहुत विशाल
नज़दीकी इनके हुए मालोंमाल
जनादेश के डकैतों को नहीं कोई मलाल
वोट की चोट से जनता करेगी अब धमाल

एक अन्य पोस्ट में तेजस्वी ने उसी कविताई अंदाज में हमलों की बौछार नीतीश पर की है. पूछा है कि समीक्षा से पहले नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि जिन सात निश्चयों का वादा चुनाव घोषणा पत्र में जनता से किया उसका क्या हुआ. उन्होंने पूछा है कि आर्थिक बल,युवाओं के लिए जो वायदे किये वे कहां गये. तेजस्वी ने कुछ इस अंदाज में वार किया है.

समीक्षा-ऐ-विकास से पहले! बताओ
क्या हुआ हमारे ‘सात निश्चय’ का?

काहे भूले? हर घर नल का जल
कहाँ है?आर्थिक बल,युवाओं का हल
इसलिए कि अब संग है फूल कमल
टूटा तीर इसलिए पकड़ा गुलेल
दुर्लभ सीएम ऐसे मिलेंगे दुर्बल
पाला बदलते लगाते ना पल
हमेशा करते विश्वासघाती छल

 

लॉ ऐंड ऑर्डर पर मुख्यमंत्री को निशान पर लेते हुए तेजस्वी ने कहा है कि  दो दिन में जिस राज्य में 20 हत्या हो उसे जंगल राज नहीं बल्कि महाजंगल राज कहा जायेगा उन्होंने कहा कि इस शासन में शहर में दहशत है तो गांव गांव में गदर के हालात हैं. उनका कविताई आक्रमण कुछ इस तरह से है.

बिहार में महा-महाजंगलराज
सरकार बतायें जंगली कौन?

राज्य में हाहाकार
चहुँओर हत्या-बलात्कार
शहर में दहशत,गाँव में ग़दर
2 दिन में 20 मर्डर
सीएम मस्त, जनता पस्त

सरेआम सुशासन की पराजय
ढिंढोरा है क़ानून के राज का

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427