नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर शब्दबाण से आक्रमण की झड़ी लगाते हुए उनकी प्रवृति में ही विकृति होने का आरोप लगाया है. तेजस्वी ने कहा ‪कि उनमें कुचक्र, छल, कपट,प्रपंच, षढयंत्र,पलटी और स्वार्थ की विकृत प्रवत्ति है.

उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि  पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि नीतीश कुमार ने कुचक्र रच कर उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाया. इस बात पर टिप्पणी करते हुए तेजस्वी ने कहा कि ‪जिस शख़्स की पूरी राजनीति ही कुचक्र, छल, कपट,प्रपंच, षढयंत्र,पलटी और स्वार्थ से लैस हों और जिसकी प्रवृति में ही ऐसी विकृति हो तो उनसे उम्मीद भी आप क्या कर सकते है?‬

तेजस्वी ने अनेक नेताओं के नाम गिनाये और कहा कि नीतीश कुमार ने उनके साथ छल किया. उन्होंने कहा कि जॉर्ज फ़र्नांडिस साहब, स्वर्गीय दिग्विजय सिंह जी, लालू जी, शरद यादव जी, उपेन्द्र कुशवाहा जी, जीतनराम माँझी जी, राहुल गांधी जी और श्री नरेंद्र मोदी जी समेत अनेक पुरोधाओं का हमारे अभिभावक आदरणीय नीतीश चाचा जी विभिन अवसरों पर ज़रूरत मुताबिक़ प्रयोग कर उन्हें दग़ा दे चुके है।

 

 तेजस्वी ने पूछा कि   इनको क्या उपाधि दी जाएँ यह आप ही निर्धारित किजीए क्योंकि उपरोक्त सभी नेतागण साधारण गुणों से संपन्न है जबकि नीतीश जी तो अतिसाधारण प्रतिभा के अति अतिसाधारण सर्वगुण संपन्न व्यक्ति है। इनके जोड़ का व्यक्तित्व देशभर क्या पूरे विश्वमें नहीं है। वो कभी भी आपकी छवि धूमिल कर और करवा सकते है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464