पटना में अपराधियों ने दिन-दहाड़े एक विधायक की पत्नी के गले से सोने का चेन झपट लिया। आए दिन हत्या, रेप की घटनाएं हो रही हैं। अब तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार में बढ़ते अपराध की वजह बता दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों का तबादला कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नहीं, बल्कि खास लोगों की जेब गर्म करने के लिए किया जा रहा है। इस स्थिति में अपराध रुके तो कैसे रुके।

जहानाबाद जिले के विधायक सुदय यादव की पत्नी रिंकी यादव अटल पथ पर टहल रही थीं। अपराधियों ने उनकी सोने की चेन छीन ली, जिसकी कीमत 80 हजार रुपए थी। वीआईपी इलाके में इस प्रकार छिनतई और वह भी विधायक की पत्नी से, के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। लोगों की कहना है कि पुलिस इतनी सक्रिय इसलिए है क्यों कि मामला वीआईपी से जुड़ा है। रोज ही साधारण घरों की महिलाओं के चेन छीने जाते हैं, उस पर पुलिस इतनी तत्परता नहीं दिखाती।

विपक्ष के नेता तेस्वी यादव ने कहा कि नीतीश-भाजपा सरकार में पुलिस अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग कार्यकुशलता और कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नहीं, नीतीश सरकार में ख़ास लोगों की जेबें गरम करने के लिए की जाती हैं! यह सभी जानते हैं! ऐसे में बढ़ते अपराध पर क्या लगाम लगेगी! इससे पहले तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर के एक पीड़ित परिवार से मिले, जिस घर की बेटी के साथ रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने उस हत्या को आत्महत्या बचाने की कोशिश की। इस मामले को भी तेजस्वी यादव ने गंभीरता से लिया है।

प्रशांत किशोर के साथ जानेवाले मुसलमानों से चंद सवाल

तेजस्वी ने जिस प्रकार नीतीश सरकार पर तबादले में भ्रष्टचार का आरोप लगाया, उसके बाद जदयू नेताओं ने वही पुराना राग अलापा कि लालू राज में पैसे लेकर तबादले होते थे।

स्मृति ईरानी ने राहुल की तारीफ की, निशाने पर मोदी

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427