बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एक बड़ा एलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगले महीने पटना में महारैली होगी, जिसमें राहुल गांधी सहित देशभर के नेता शामिल होंगे। महारैली मतदाता अधिकार रक्षा के लिए तथा एसआईआर के नाम पर वोट चोरी के खिलाफ होगी।
तेजस्वी यादव बीती रात राहुल गांधी से मिले। वहां इंडिया गठबंधन के देशभर के नेता जुटे थे। कर्नाटक में किस प्रकार लोकसभा चुनाव की चोरी की गईष इसके बारे में राहुल गांधी ने विस्तार से आंकड़ों के साथ जानकारी दी। इसके बाद तेजस्वी यादव ने उसी बैठक में पटना में महारैली करने की घोषणा की। उन्होंने इंडिया गठबंधन के सारे नेताओं को महारैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। सभी दलों के नेताओं ने तेजस्वी यादव के आमंत्रण को स्वीकार किया।
इससे पहले तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी सहित बिहार में इंडिया गठबंधन के नेताओं से बात करके सहमति बना ली थी। महारैली 14 या 21 सितंबर को पटना में होगी। तारीखे का एलान बाद में किया जाएगा।
इंडिया गठबंधन की बैठक में तेजस्वी यादव के अलावा बिहार में गठबंधन में शामिल सभी दलों के नेता भी उपस्थित थे। बैठक में वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी भी शामिल थे। इससे पहले जब पटना में बैठक हुई थी, तब सहनी नहीं थे। उनके प्रदेश अध्यक्ष बैठक में शामिल थे। दिल्ली में हुई बैठक में कांग्रेस के प्रमुख नेताओं के अलावा सीपीआई एमएल के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, सीपीएम के महासचिव एमए बेबी, सीपीआई ते डी राजा भी उपस्थित थे। अन्य प्रदेशों के विपक्षी नेता भी शामिल हुए।
महारैली की घोषणा से स्पष्ट है कि वोट चोरी रोकने के लिए इंडिया गठबंधन आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है। बंगाल में ममता बनर्जी ने भी बिहार में जारी एसआईआर का विरोध किया है। याद रहे बिहार के बाद इसी तर्ज पर चुनाव आयोग बंगाल में एसआईआर कराने की तैयारी कर रहा है।