अगले साल बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी की कमान संभाल रहे  नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव फिर बिहार यात्रा पर निकलने वाले हैं। उनके ‘ कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम ‘ के तीसरे चरण की अगली कड़ी 15 दिसम्बर को सुपौल से शुरू होगी। वे आज दिल्ली से सीधे दरभंगा आएंगे। फिर देर शाम तक सुपौल पहुंचेंगे।

उक्त जानकारी देते हुए राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि तीसरे चरण के पहली कड़ी 4 से 7 दिसम्बर के बीच वे मुंगेर, खगड़िया, बेगुसराय, लखीसराय और शेखपुरा जिले के 17 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद हो चुका है। झारखंड विधानसभा चुनाव के पूर्व यात्रा के पहले और दूसरे चरण में वे समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, बांका , जमुई सहित 6 जिलों के कुल 48 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से संवाद कर चुके थे। अबतक वे 11 जिलों के कुल 65 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित कर चुके हैं।वे कल 15 दिसम्बर को सुपौल, 16 दिसम्बर को सहरसा, 17 दिसम्बर को मधेपुरा, 18 दिसम्बर को अररिया, 19 दिसम्बर को किशनगंज, 20 दिसम्बर को पूर्णियां, 21 दिसम्बर को कटिहार एवं 22 दिसम्बर को भागलपुर में आयोजित ‘कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम’ के माध्यम से कुल 44 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित करेंगे।

—————

प्रियंका ने संसद में पहले ही भाषण में बार-बार सीधे प्रधानमंत्री पर किया हमला

———-

इधर अस्वस्थ रहने के बावजूद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह द्वारा आज सभी जिलाध्यक्षों से दूरभाष पर सम्पर्क कर तैयारी की समीक्षा की गई। साथ ही सभी जिला प्रभारियों को अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर कैम्प करने का निर्देश दिया गया।

फिर बीपीएससी का पेपर हुआ लीक! तेजस्वी ने अभ्यर्थियों के भविष्य पर जताई चिंता

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464