मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्रीय बजट में तीन हाइवे पा कर खुश हैं, जबकि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि ये रूटीन आवंटन है। बिहार को रिवाइवल प्लान की जरूरत है। ऐसे रूटीन आवंटन से बिहार की मूल समस्या का निदान संभव नहीं। बिहार में बड़े पैमाने पर रोजगार की जरूरत है। केंद्र सरकार नहीं चाहती है कि बिहार का कायाकल्प हो। केंद्र चाहता है कि रोजगार के अभाव में बिहार लेबर सप्लाई करने वाला स्टेट बना रहे।
सोशल मीडिया एक्स पर तेजस्वी यादव ने लिखा- आज के बजट ने बिहार के लोगों को फिर निराश किया है। बिहार को प्रगति पथ पर ले जाने के लिए एक रिवाइवल प्लान की ज़रूरत थी और जिसके लिए विशेष राज्य के दर्जे के साथ विशेष पैकेज की सख़्त ज़रूरत है।
रूटीन आवंटन तथा पूर्व स्वीकृत, निर्धारित व आवंटित योजनाओं को नई सौग़ात बताने वाले बिहार का अपमान ना करें। पलायन रोकने, प्रदेश का पिछड़ापन हटाने तथा उद्योग धंधों के साथ साथ युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए हम विशेष राज्य के दर्जे की माँग से इंच भर भी पीछे नहीं हटेंगे।
————
बजट के झुनझुने से 2025 का चुनाव कैसे जीतेंगे नीतीश
तेजस्वी यादव ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में साफ कर दिया है कि वे बिहार की मूल समस्याओं पर कोई नरमी नहीं करने जा रहे। वे इसे बड़ा मुद्दा बनाएंगे। याद रहे विपक्ष के नेता डेढ़ महीने बाद 15 अगस्त से बिहार का दौरा करने जा रहे हैं। तब वे बिहार के रिवाइवल प्लान को बड़ा मुद्दा बनाते हुए डबल इंजन की सरकार को घेरेंगे।