नीतीश कुमार के एक-एक फैसले पर जम कर हमला बोलने वाले तेजस्वी यादव ने आज उन्हें बधाई दी है. आप भी जानिए कि ऐसा क्या हो गया कि तेजस्वी ने उन्हें बधाई संदेश दिया है.
यह बधाई संदेश तेजस्वी ने ट्विटर पर दिया है. तेजस्वी ने काफी सम्मान के साथ उन्हें पहले आदर सूचक शब्द से संबोधित किया है और फिर उन्हें बधाई दी है.
तेजस्वी ने ट्विट करते हुए लिखा- आदरणीय नीतीश जी के सिर पर रात घनघोर अंधेरे में 12 बजे कौन सी आफ़त आ गयी कि उन्होंने आदेश किया कि श्रीमती राबड़ी देवी जी के सभी आवासीय सुरक्षाकर्मी हटाओ। नीतीश जी इस सराहनीय कार्य के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई.
गौरतलब है कि मंगलवार 8 बजे रात को बिहार सरकार ने एक आदेश जारी कर राबड़ी देवी के आवास से 16 सुरक्षाकर्मियों को हटाने का फैसला लिया. इस आदेश के आलोक में राबड़ी देवी के आवास के सुरक्षाकर्मी 12 बजते बजते आवास छोड़ कर चले गये.
तेजस्वी ने इस फैसले पर नाराजगी जताने के बजाये उन पर तंज कसते हुए उन्हें बधाई दी. तेजस्वी ने नीतीश के इस फैसले को उनका सराहनीय काम बताया.
एक अन्य ट्विट में तेजस्वी ने कहा कि जिसके पास जनता का प्यार है वही जनता उनका असली प्रहरी है. उन्होंने कहा कि हमारी सरक्षा जनता के जिम्मे है.
हालांकि इस मामले में राबड़ी देवी ने एक पत्र लिखा है जिसमें मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए लिखा है कि अगर मेरे या मेरे परिवार के साथ अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.