जदयू प्रवक्‍ताओं द्वारा आज पटना में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूर्व उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव का एक महिला के साथ फोटो जारी करने पर बिहार की सियासत में गरमी बढ़ गई. खुद राजद नेता तेजस्‍वी यादव ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर राजनीति का स्तर गिराने का आरोप लगाया. उन्होंने पूछा कि क्या लड़की के साथ फोटो खिंचवाना क्या गलत है?. मैं उस लड़की को नहीं जानता हूं लेकिन पता नहीं उस लड़की की अब शादी हो गई होगी तो उसपर क्या बीत रही होगी. यह करीब 2010 की तस्वीर है जब मैं सार्वजनिक जीवन में नहीं था.

नौकरशाही डेस्‍क

तेजस्‍वी यादव ने काउंटर प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि एक लड़की के साथ तस्वीर सामने कर नीतीश कुमार ने राजनीति का स्तर गिराया है. मेरा राजनीतिक चरित्र हनन करने का प्रयास हुआ. महिलाओं और लड़कियों  के साथ कई बड़े नेताओं की तस्वीर है तो क्या सभी लोगों का चरित्र खराब हैं. जदयू के बौखलाए हुए हैं लिहाजा निचले स्तर की राजनीति पर उतर आए हैं. लोग हमारे चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं लेकिन वो खुद अपने गिरेबां में झांके. उन्होंने पूछा कि जदयू के नेता रेलमंत्री थे तो उन्होंने अचर्ना और उपसाना नाम से ट्रेन क्यों चलवाई थी?

तेजस्‍वी ने पूछा कि क्या नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, राहुल गांधी, सबके साथ महिलायें तस्वीर खिंचवाती हैं. मेरे साथ जिस महिला ने फोटो खिंचवाई उसका चरित्र खराब है. उन्‍होंने कहा कि जो फोटो दिखया गया है, वह उस समय की है, जब हम राजनीति में नही आये थे. उस समय हम आईपीएल खेला करते थे. साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि 28 साल का मैं सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी हूं. सबसे ज्यादा रंगरलियां मनाता हूं. अगर में शराब पीता हूं तो मुझे जेल में डालो.

उन्‍होंने कहा कि मेरे दिल्ली दौरे को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं कि मैं कहां रहता हूं. मेरी छह बहनें है जो दिल्ली में रहती हैं. तेजस्वी ने कहा कि मैं जानता हूं कि जदयू के नेता गाड़ी बदल बदल कर गुड़गांव, द्वारका, पालम और पता नहीं कहां कहां जाते हैं. वहीं, राजद ने जदयू पर दुष्‍प्रचार करने का आरोप लगाया. राजद नेता शक्ति सिंह ने कहा कि जदयू के लोग ‘एनिमेटेड और फर्जी फोटो दिखाकर दुष्प्रचार कर रहे हैं. ब्लड टेस्ट होगा तो कई जाति और धर्म बदल जाएगे. इनके अतीत पर हीं सवाल उठ जाएगा. जदयू के लोग शराबबंदी का पोल खुलने से तिलमिलाया हुए हैं. पहले वे अपने गिरेबां में झांके.

बता दें कि जदयू की ओर से पूर्व उपमुख्‍यमंत्री की तस्‍वीर जारी की गई है, वो पहली बार तब सामने आई थी, जब महागठबंधन की सरकार में बिहार में आई थी. उस समय ये तस्‍वीर वायरल हुई थी, जिसका बचाव जदयू प्रवक्‍ताओं ने भी किया था.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464