युवकों के महानायक बने तेजस्वी, तस्वीर में भीड़ का आधा ही दिख रहा

युवकों के महानायक बने तेजस्वी, तस्वीर में भीड़ का आधा ही दिख रहा। तस्वीर गया की है। लाखों लोग खुद पहुंचे। नवादा में भी ऐसी ही भीड़ थी। भाजपा खेमे में चिंता।

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा में हर जिले में भीड़ उमड़ रही है, लेकिन शनिवार को गया में जो दिखा, वह एतिहासिक है। यहां कई नेता आ चुके हैं, लेकिन ऐसी भीड़ उमड़ी हो लोगों को याद नहीं आ रहा है। गया की सभा ने भाजपा खेमे को चिंता में डाल दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो मार्च को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वे गया और औरंगाबाद में सभाओं को संबोधित करेंगे। अभी से सवाल उठने लगे हैं कि अगर तेजस्वी की सभाओं की तरह भीड़ नहीं उमड़ी, तो जनता में क्या मैसेज जाएगा।

तेजस्वी यादव की गया में विशाल रैली हुई। रैली में सबसे खास ध्यान देने वाली बात है कि इसमें सबसे ज्यादा संख्या युवाओं की थी। ये युवा ढोकर लाए गए नहीं थे, बल्कि उनका जोश बता रहा था कि वे खुद आए हैं। तेजस्वी यादव हर सभा में नौकरी की बात कर रहे हैं। रोजगार की बात कर रहे हैं। बता रहे हैं कि 17 महीने में चार लाख युवकों को सरकारी नौकरी दी। उस मुख्यमंत्री से दिलवाई, जो कह चुके थे कि 10 लाख नौकरी देना असंभव है। राज्य के पास पैसा नहीं है। 2020 विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर व्यक्तिगत रूप से भी ओछी टिप्पणी की थी। कहा था कि नौकरी के लिए पैसा कहां से आएगा। क्या जेल से लाएगा।

गया में उमड़ी युवाओं की भीड़ बता रही है कि तेजस्वी यादव का नारा 17 साल बनाम 17 महीना लोगों को छू रहा है। इसमें वे सच्चाई देख रहे हैं। ध्यान रहे यही युवा वर्ग 2014 में प्रधानमंत्री मोदी के लिए सक्रिय था, लेकिन प्रधानमंत्री ने हर साल दो करोड़ नौकरी देने का वादा पूरा नहीं किया। तेजस्वी यादव की सभाओं में उमड़ रही भीड़ बता रही है कि उनका प्रधानमंत्री से मोहभंग हुआ है।

यह भी ध्यान रखने की बात है कि आज ही उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द करनी पड़ी है। वहां भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के बाद युवा आंदोलन कर रहे थे। दो दिन पहले एक युवक ने नौकरी नहीं मिलने से आत्महत्या बी कर ली। एक तरफ यूपी के युवा सड़क पर संघर्ष कर रहे हैं। उनके यहां नौकरी की वैकेंसी नहीं है। वैकेंसी निकली भी तो पेपर लीक हो गया। इधर बिहार मे तेजस्वी यादव ने चार लाख से ज्यादा नौकरी दी, जो देश में एक रिकॉर्ड है।

भाजपा मुश्किल में, पांच राज्यों में आप-कांग्रेस में हो गया सीट बंटवारा

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464