विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, समस्तीपुर, दरभंगा के बाद शनिवार को मधुबनी पहुंचे। यहां जिले भर के प्रमुख नेताओं के साथ जिले की समस्याओं तथा राजनीति पर चर्चा की। कल दरभंगा में उन्होंने पूरे मिथिला के लिए एमडीए अर्थात मिथिला डेवलमेंट ऑथरिटी बनाने की घोषणा की, उसके बाद से पूरे मिथिला की राजनीति गरमा गई है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में 20 वर्षों से की डबल इंजन की सरकार है, फिर भी सत्ता के स्वार्थी इन लोगों ने मिथिला के लिए कोई विशेष कार्य नहीं किया। अगर हमारी सरकार बनी तो हम – अर्थात् “मिथिलांचल विकास प्राधिकरण” बनाएंगे। यह प्राधिकरण मिथिलांचल के चहुमुखी विकास के लिए गेम चेंजर होगा। दरभंगा और मधुबनी जिलों में बार से के सांसद है। दरभंगा और मधुबनी में अधिकांश विधायक के है लेकिन दोनों जिले पिछड़े है। हमने केवल महीनों के अल्प कार्यकाल में अपने अधीन विभागों में यहाँ कई , सड़कें और को से निकाल शहर के बाहर शोभन बाईपास के पास लेकर गए तथा अन्य विकास कार्यों को स्वीकृत किया।
इससे पहले उन्होंने दरभंगा के मुस्लिमसमुदाय के प्रबुद्ध और प्रभावशाली लोगों से मुलाकात की थी और कहा था कि वक्फ एक्ट में संशोधऩ बिल को किसी कीमत पर पारित नहीं होने देंगे।
तेजस्वी यादव मधुबनी और झंझारपुर के हर प्रखंड के कार्यकर्ताओं के साथ बात करेंगे और उनके सुझाव लेंगे। यहां भी जिले के मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध लोगों से वे अलग से बात करेंगे। दरभंगी तरह मधुबनी में भी वे आम लोगों से मुलाकात करेंगे और लोगों की समस्याओं का निदान करेंगे।
————
राजद ने नीतीश के गिड़गिड़ाने वाला वीडियो जारी किया
तेजस्वी यादव अब तक दो बड़े एलान कर चुके हैं। उनकी सरकार बनी, तो 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी तथा मिथिला विकास प्राधिकार बनाने की उनकी घोषणा से मिथिला की राजनीति में हलचल बढ़ गई है। भाजपा और जदयू नेता लगातार अलग-अलग चर्चा कर रहे हैं कि किस प्रकार तेजस्वी यादव की घोषणाओं का असर कम किया जाए।
सांसद पप्पू यादव राज्यव्यापी वक्फ अधिकार यात्रा करेंगे